सुशांत सिंह राजपूत संग प्यार में पड़ने से पहले लव के बारे में क्या सोचती थीं रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस का पुराना वीडियो वायरल
By अमित कुमार | Updated: August 18, 2020 14:09 IST2020-08-18T14:09:36+5:302020-08-18T14:09:36+5:30
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सुशांत के पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं।

पूरी जिंदगी सिंगल रहना चाहती थीं रिया। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की मुख्य आरोपी माने जाने वाली एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्यार के प्रति वह अपना नजरिया लोगों के सामने पेश करती दिखाई पड़ती हैं। वह बताती हैं कि पहले और अब में उनकी सोच में प्यार को लेकर किस तरह का बदलाव आया है। अपनी फिल्म जलेबी के प्रमोशन के दौरान रिया एक इंटरव्यू में अपनी बात कहती हैं।
गुड टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रिया बताती हैं कि फिल्म जलेबी के बाद उनका प्रेम को देखने का नजरिया बदल गया। फिल्म जलेबी को करने के बाद कैसे प्यार को लेकर उनकी सोच बदल गई है। रिया कहती हैं, पहले मैं वही सोची थी जैसे बाकी सब सोचते हैं जैसे डेट पर जाना, रोमांटिक चीजें करना, ये और वो। इसके बाद लास्ट में जब इन सब चीजों से भर जाए तो 1 या 1.5 साल साल के बाद ऐसा समय आता है जब आप एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते।
पूरी जिंदगी सिंगल रहना चाहती थीं रिया
रिया आगे कहती हैं कि समय बितने पर आप एक दूसरे को बदलना चाहते हैं। लेकिन अब मुझे लगता है कि चीजें अलग हैं। अब प्यार को लेकर मेरी सोच बदल गई है। अब प्यार को लेकर मेरी सोच और गहरी हो गई है और रियल फीलिंग है और इसका यही मतलब है कि मैं पूरी लाइफ सिंगल रहने वाली हूं। सोशल मीडिया पर रिया का यह वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
रिया के अकाउंट में नहीं ट्रांसफर हुए सुशांत के पैसे
बता दें कि सुशांत केस में नाम आने के बाद रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दफ्तर में पेश होने का समन भेजा था। रिया अब तक दो बार ईडी दफ्तर अपना बयान दर्ज कराने आ चुकी हैं। पिछले दिनों रिया से ईडी ने 18 घंटे पूछताछ की, जिसमें ऐक्ट्रेस के अकाउंट में कोई बड़ा ट्रांसफर नहीं दिखा। रिया और उनके घरवालों के अकाउंट में सुशांत के खाते से कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हुई थी।
