Video: रवीना टंडन ने न्यूयॉर्क की सड़क पर किया जबरदस्त डांस, मां की हरकत पर शर्म से मुंह छिपाकर बेटी को भागना पड़ा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 8, 2020 08:41 IST2020-04-08T08:26:34+5:302020-04-08T08:41:53+5:30

90 के दशक में अपनी अदाओं और जबर्दस्त डांस से सबको दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का तीन साल पुराना एक पुराना वाला वीडियो सामने आया

raveena tandon funny dance over new york road | Video: रवीना टंडन ने न्यूयॉर्क की सड़क पर किया जबरदस्त डांस, मां की हरकत पर शर्म से मुंह छिपाकर बेटी को भागना पड़ा

फाइल फोटो

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंरवीना हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर सोशल मीडिया में खुलकर राय रखती नजर आती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रवीना हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर सोशल मीडिया में खुलकर राय रखती नजर आती हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के कहर के बीच रवीना टंडन ने तीन साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है।इसमें वो पति अन‌िल थडानी और बेटी राशा के साथ नजर आ रही हैं।

वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी का है, जिसमें एक्ट्रेस परिवार के साथ घूमती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए रवीना ने खुद बताया है उनके चलते कैसे उनकी बेटी पूरी तरह शर्मिंदा हो गई थी और भागना चाहती थीं।

इस वीडियो में रवीना एक लाल रंगे के शॉर्ट वन-पीस में दिखाई दे रही हैं. जबकि उनके पति जींस पैंट और शर्ट पहने हुए हैं। बेटी ने छापेदार टॉप पर हॉट पैंट पहना हुआ है। लेकिन  लेकिन अचानक रवीना अपनी बेटी के सामने डांस करने लगती हैं। वीडियो में देखेंगे पहले उनकी बेटी उनको ऐसा करने से मना करती है।

रवीना  और ज्यादा डांस करने लगती हैं। इसके बाद उनकी बेटी राशा भागकर पिता अनिल थडानी के पास आकर लिपट जाती है। ऐसा लगता है कि शायद वो अपने पापा से मां को शांत कराने के लिए कहती, लेकिन अनिल भी अपने बाराती डांस वाले अंदाज में नाचने लगते हैं। ये सब देखकर राशा वहां से तेज कदमों से कैमरे से मुंह बचाते हुए आगे की तरफ निकल जाती है।


वीडियो शेयर करते हुए रवीना ने लिखा है  कि साल 2017 के वे दिन जब न्यूयॉर्क शहर की सड़कें पूरी तरह से फन और खुशियों से भरी हुई थीं। आज पूरे न्यूयॉर्क के लिए प्रार्थना करनी पड़ रही है। इंडिया, खासकर के महाराष्ट्र, इलटी, लंदन सबको प्रार्थनाओं की जरूरत है, ओम। शायद जल्द ही हम पूरी दुनिया को फिर से चमकता हुआ देख पाएंगे। इस घातक बीमारी से जिन लोगों की जिंदग‌ियां चली गईं, मैं उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। इस वीडियो में राशा हमेशा की तरह मेरे व्यवहार से पूरी तरह से शर्मिंदा थी। अनिल और मैं उसे बहुत ज्यादा चिढ़ा रहे थे। वो भागने की कोशिश कर रही थी।

Web Title: raveena tandon funny dance over new york road

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे