बॉलीवुड सिंगर हार्ड कौर ने शेयर की विवादित पोस्ट, मोहन भागवत को बताया आतंकी तो योगी के लिए लिखी गाली

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 19, 2019 08:57 IST2019-06-19T08:57:41+5:302019-06-19T08:57:41+5:30

हार्ड कौर पहले भी अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय वक्त कर चुकी हैं। लेकिन इस पर मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ पर लिखना हार्ड को भारी पड़ गया है। लोग जमकर उन पर कमेंट कर रहे हैं।

Rapper Hard Kaur goes mental on social media: Blames RSS Chief for terror attacks, calls Yogi ‘OrangeRapeMan’ | बॉलीवुड सिंगर हार्ड कौर ने शेयर की विवादित पोस्ट, मोहन भागवत को बताया आतंकी तो योगी के लिए लिखी गाली

बॉलीवुड सिंगर हार्ड कौर ने शेयर की विवादित पोस्ट, मोहन भागवत को बताया आतंकी तो योगी के लिए लिखी गाली

Highlightsहार्ड कौर ने मोहन भागवत जातिवादी वाला कहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था।

बॉलीवुड सिंगर हार्ड कौर सोशल मीडिया पर अपनी विवादित पोस्ट्स के चलते जमकर ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में सिंगर ने दो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे जो जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था।

हार्ड कौर पहले भी अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय वक्त कर चुकी हैं। लेकिन इस पर मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ पर लिखना हार्ड को भारी पड़ गया है। लोग जमकर उन पर कमेंट कर रहे हैं।

हार्ड कौर ने मोहन भागवत जातिवादी वाला कहा है। साथ ही कहा कि वह देश में हुई बड़ी आतंकी घटनाओं के लिए भी उन्हें और उनके संघटन आरएसएस को जिम्मेदार मानती हैं। फिर चाहे वो 26-11 का मुंबई हमला हो या पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर अटैक हो।

इतना ही नहीं हार्ड कौर ने इसके बाद Who killed Karkare नामक किताब के फ्रंट पेज की तस्वीर पोस्ट की है जिसे S M Mushrif ने लिखा है। इसके बाद सिंगर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सिंगर ने उनके लिए गालियों का प्रयोग तक कर दिया है। जिसके बाद मिले जुले कमेंट हार्ड को देखने को मिल रहे हैं।
 

Web Title: Rapper Hard Kaur goes mental on social media: Blames RSS Chief for terror attacks, calls Yogi ‘OrangeRapeMan’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे