दीपिका को पटाने के लिए रणवीर ने किया था फूलों पर हजारों का खर्चा, पिता ने कह दी थी ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 28, 2020 06:25 IST2020-05-28T06:25:20+5:302020-05-28T06:25:42+5:30

रणवीर और दीपिका ने 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. 'रामलीला' के बाद ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं

Ranveer spent thousands on flowers to impress Deepika | दीपिका को पटाने के लिए रणवीर ने किया था फूलों पर हजारों का खर्चा, पिता ने कह दी थी ये बात

दीपिका को मुश्किलों से रणवीर ने था पटाया (फाइल फोटो)

Highlightsरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के क्यूट कपल बन गए हैं6 साल तक रिलेशनशिप में रहन के बाद अपने करियर के टॉप पर दोनों शादी के बंधन में बंधे.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के क्यूट कपल बन गए हैं. दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है. 6 साल तक रिलेशनशिप में रहन के बाद अपने करियर के टॉप पर दोनों शादी के बंधन में बंधे. रणवीर का दीपिका के प्रति प्यार तो जगजाहिर है, लेकिन हाल ही में फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इंस्टा पर लाइव चैट किया. इस दौरान रणवीर ने स्वीकार किया कि दीपिका को इम्प्रेस करने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.

रणवीर ने शादी से पहले भी दीपिका के लिए अपने प्यार को कभी नहीं छिपाया, उन्हें पार्टीज में भी दीपिका के पीछे फूल ले जाते हुए देखा जा चुका है. इस लाइव चैट के दौरान उन्होंने फूलों से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. रणवीर और दीपिका ने 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. 'रामलीला' के बाद ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. लाइव चैट में रणवीर ने बताया कि वह दीपिका को पटाने के लिए क्या-क्या करते थे.

उन्होंने बताया कि दीपिका से मिलने के छह महीने बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वह उनसे शादी करेंगे. हालांकि वह नहीं जानते थे कि दीपिका को पटाना आसान नहीं है. रणवीर जब भी दीपिका से मिलने जाते तो फूल लेकर जाना नहीं भूलते थे. वह छोटी सी मुलाकात में भी उनके लिए लिली लेकर जाते थे क्योंकि उन्हें पता था कि दीपिका को ये फूल पसंद हैं. उन्होंने कहा, ''फूलों पर जो मैं ये पैसा बहा रहा था, उसके जानकारी मेरे पापा को थी.

एक बार उन्होंने पूछा, तुम्हें कुछ अंदाजा है कि फूलों पर कितने पैसे खर्च कर रहे हो?'' इस पर उन्होंने जवाब में कहा था, ''पापा आप चिंता न करो, लक्ष्मी के अवतार में छप्पर फाड़ के आएंगे.'' रणवीर ने बताया कि वह दीपिका को इम्प्रेस करने के लिए यह भी कहते थे कि उन्हें बहुत अच्छा खाना बनाना आता है और वो उन्हें खाना बनाकर भी खिलाएंगे. हालांकि दीपिका को शिकायत है कि उन्होंने आज तक कुछ भी बनाकर नहीं खिलाया.

Web Title: Ranveer spent thousands on flowers to impress Deepika

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे