कपिल के रिसेप्शन में इस अदांज में पहुंचे रणवीर-दीपिका, कभी गाया गाना तो कभी बाहों में बाहें डाल किया डांस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 25, 2018 10:27 IST2018-12-25T10:27:07+5:302018-12-25T10:27:07+5:30

न्यूलीवेड कपल कपिल-गिन्नी के रिसेप्शन की शान बने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह।

ranveer sings a song for deepika kapil sharma ginni chatrath wedding mumbai reception | कपिल के रिसेप्शन में इस अदांज में पहुंचे रणवीर-दीपिका, कभी गाया गाना तो कभी बाहों में बाहें डाल किया डांस

कपिल के रिसेप्शन में इस अदांज में पहुंचे रणवीर-दीपिका, कभी गाया गाना तो कभी बाहों में बाहें डाल किया डांस


कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर को जालंधर में शादी की थी। ऐसे में अमृतसर में करीबी दोस्तों को रिसेप्शन देने के बाद अब कपिल ने सोमवार को मुंबई में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लोगों को पार्टी दी है। इस समारोह में एक से बढ़कर एक सितारों ने शिरकत की। 

न्यूलीवेड कपल कपिल-गिन्नी के रिसेप्शन की शान बने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह। यहां भी इस कपल ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया। रिसेप्शन में बालीवुड के न्यूली वेड्स कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में दिखें।

इस रिसेप्शन में दीपिका पिंक कलर में नजर आईं तो वहीं, रणवीर ब्लू कलर के बंदगला सूट में दिखे। दोनों का लुक काफी इम्प्रेसिव था। कपिल के रिसेप्शन की की सारी वीडियो सामने आई हैं जिसमें रणवीर -दीपिका जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों का कपल डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

ऐसे में सिंगर मीका ने इस समारोह में जमकर गाना गाया तो रणवीर दीपिका ने भांगड़ा किया। दीपिका-रणवीर ने स्टेज पर डांस किया। इतना ही नहीं रणवीर ने मीका के साथ सिंबा का गाना ''आंख मारे'' गाया। कहना गलत नहीं होगा कि कपिल-गिन्नी के रिसेप्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन दीपिका रणवीर ही रहे।

इस मौके पर रणवीर ने कपिल शर्मा की तारीफ की।  उन्होंने कहा कि कपिल ऐसा बंदा है इतनी खुशियां बांटता है। हर जगह दुश्मन होते हैं, लेकिन कपिल ऐसा है जो लोगों को हंसा सकता है, उनकी जिंदगी में खुशियां ला सकता है। कपिल के लिए मैं बहुत खुश हूं, उनकी जिंदगी में खूबसूरत गिन्नी भाभी आई हैं।

कपिल और गिन्नी के रिसेप्शन में पहुंचने वाले मेहमानों में अनिल कपूर सबसे पहले आने वालों में से हैं। आज उनका जन्मदिन भी है। साइना नेहवाल जिनकी हाल ही में पारुपल्ली कश्यप से शादी हुई है, सफेद लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सलमान खान के परिवार से उनके पिता सलीम खान और भाई सोहेल खान पहुंचे।  

Web Title: ranveer sings a song for deepika kapil sharma ginni chatrath wedding mumbai reception

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे