खुद के लॉन्च को लेकर रणवीर ने तोड़ी चुप्पी, बैंड बाजा बाराज में में पिता के द्वारा लगाए गए पैसों को लेकर कही ये बात
By मेघना वर्मा | Updated: January 18, 2019 16:02 IST2019-01-18T16:01:09+5:302019-01-18T16:02:51+5:30
रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर्स में से एक कहे जा सकते हैं। पिछले साल ही 2018 में उन्होंने दीपिका पादुकोण से नवंबर में शादी की है।

खुद के लॉन्च को लेकर रणवीर ने तोड़ी चुप्पी, बैंड बाजा बाराज में में पिता के द्वारा लगाए गए पैसों को लेकर कही ये बात
रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही जगह बना ली है। यश राज फिल्म की साल 2010 में आई फिल्म बैंड बाजा बारात से डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह ने अपने पिता पर लगे आरोपों पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। रणवीर सिंह ने फिल्मफेयर अवॉर्ड को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रणवीर को लॉन्च करने के लिए पिता द्वारा लाखों रूपये देने वाली अफवाह से वो बहुत आहत हुए थे।
आपको बता दें रणवीर के पिता पर बैंड बाजा बारात फिल्म के समय इस बात की अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने रणवीर सिंह के लॉच के लिए आदित्य चोपड़ा को 10 लाख रूपए दिए थे। इस बात पर बोलते हुए रणवीर सिंह ने फिल्म फेयर को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, " बैंड बाजा बारात फिल्म के समय ये रयूमर उठी थी कि मेरे पिता ने आदित्य चोपड़ा को मेरे लॉन्च के लिए 10 लाख रूपये दिए हैं। इस अफवाह ने मुझे बहुत हर्ट किया था। आप किसी के बारे में कुछ भी कैसे लिख सकते हो और वो भी ऐसे बात जिसके बारे में मैंने कभी कुछ बोला ही नहीं।"
आगे रणवीर ने कहा कि, " मैं आज जिस भी मकाम पर हूं अपनी कड़ी मेहनत और लर्निंग के आधार पर हूं और मुझे गर्व है खुद पर जो भी मैंने अचीव किया उस पर। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि ये सभी बात बकवास है प्लीज इसपर विश्वास करना बंद कीजिए।"
रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर्स में से एक कहे जा सकते हैं। पिछले साल ही 2018 में उन्होंने दीपिका पादुकोण से नवंबर में शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने तीन रिसेप्शन्स भी दिए जिसकी चर्चाएं लोग अभी तक करते हैं। शादी के बाद रोहिथ शेट्टी के साथ आई उनकी फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए।
जल्द ही रणवीर सिंह जोया खान की अगली फिल्म गुली बॉय में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी। फिल्म में रणवीर पहली बार एक रैपर का रोल निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।