Video: रणवीर ने अपने ही अंदाज में दीपिका को किया 'किस' तो कभी की जींस साफ, दिखी छू जाने वाली बॉन्डिंग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 1, 2019 09:40 IST2019-02-01T09:40:26+5:302019-02-01T09:40:26+5:30

दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ देर रात नजर आईं हैं, इस दौरान फैंस को एक बार फिर से दोनों का प्यार वाला अंदाज देखने को मिला है।

ranveer singh and deepika padukone spotted together recently in mumbai | Video: रणवीर ने अपने ही अंदाज में दीपिका को किया 'किस' तो कभी की जींस साफ, दिखी छू जाने वाली बॉन्डिंग

Video: रणवीर ने अपने ही अंदाज में दीपिका को किया 'किस' तो कभी की जींस साफ, दिखी छू जाने वाली बॉन्डिंग

Highlightsदीपिका-रणवीर गुरुवार को डिनर पर गए थे, जहां की फोटो और वीडियो फैंस के बीच छाई हैंइस दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग एक बार फिर से फैंस को दिखी है

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह गुरुवार को मुंबई में अनोखे अंदाज में नजर आए हैं। शादी के बाद से लगातार चर्चा में रहने वाला ये कपल देर रात एक रेस्तरां के बाहर नजर आया है।

दोनों की खास बॉन्डिंग फैंस को एक बार फिर से देखने को मिली है। इस दौरान रणवीर अपनी पत्नी दीपिका का हाथ थामें नजर आए। रेस्तां से बाहर निकलते हुए वह पत्नी से साथ खासा खुश नजर आए। वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि किस तरह से रणवीर दीपिका का हाथ थामें जब बाहर आते हैं तो उनकी नजर अचानक पत्नी की जींस पर जाती है और वह सभी के सामने उसको बहुत से प्यार से साफ करने लगते हैं।

 इसके बाद वह दीपिका के गाल पर किस  भी करते हैं। इस दौरान दीपिका ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में नजर आईं तो रणवीर सिंह रेड एंड टी-शर्ट व सफेद ट्राउजर में दिखे। एक बार फिर से दोनों फैंस के बीच अपने प्यार भरे अंदाज के कारण छा गए हैं।

रणवीर की फिल्म सिंबा सफलता का स्वाद शादी के बाद चख चुकी है अब वह गली बॉय के जरिए 14 फरवरी को फैंस से एक बार फिर से पर्दे पर रुबरु होंगे। जबकि दीपिका शादी के बाद अपनी पहली फिल्म छपाक के जरिए कमबैक करेंगी। ये फिल्म पद्मावत के बाद पर्दे पर आएगी।

English summary :
Bollywood actress Deepika Padukone and Ranveer Singh spot in Mumbai on Thursday. The couple, who have been in constant in trending in media since the marriage, have been seen outside of a restaurant late last night.


Web Title: ranveer singh and deepika padukone spotted together recently in mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे