चोरी करने के मामले में पकड़ी गयीं रणबीर कपूर की बहन, मांगनी पड़ी सरेआम माफी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 28, 2018 08:35 IST2018-11-28T08:23:15+5:302018-11-28T08:35:48+5:30

चोरी करने के मामले में पकड़ी गयीं रणबीर कपूर की बहन, मांगनी पड़ी सरेआम माफी
मुंबई, 28 नवंबर: ऋषि और नीतू कपूर की बेटी तथा रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा चोरी के मामले में फंस गई हैं. बात इतनी बढ़ी कि उन्हें सामने आकर माफी भी मांगनी पड़ी है. दरअसल, यह पूरा विवाद एक ईयर रिंग की डिजाइन को लेकर शुरू हुआ था. रिद्धिमा ने हाल ही में फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किया था. इसके बाद ईयर रिंग की तस्वीर को डाइट सब्य ने सोशल मीडिया पर शेयर करके रिद्धिमा पर चोरी का आरोप लगाया. डाइट सब्य ने दावा किया कि रिद्धिमा जिस डिजाइन को अपना बता रही हैं वह कोकीची मिकीमोटो ने डिजाइन की है.
इस पर रिद्धिमा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद रिद्धिमा कपूर साहनी ने सार्वजनिक नौर पर ब्रांड से इस गलती के लिए माफ़ी मांगी।