2018 में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म रही 'संजू' तो फेमस एक्टर बने रणबीर कपूर, जानें पॉपुलर्टी की पूरी लिस्ट यहां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 31, 2019 16:17 IST2019-01-31T15:48:34+5:302019-01-31T16:17:50+5:30

2018 की सबसे चर्चित फिल्म और स्टार्स को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई है। जिसमें रणबीर कपूर और उनकी फिल्म टॉप पर है।

Ranbir Kapoor's Sanju most discussed movie of the year | 2018 में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म रही 'संजू' तो फेमस एक्टर बने रणबीर कपूर, जानें पॉपुलर्टी की पूरी लिस्ट यहां

2018 में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म रही 'संजू' तो फेमस एक्टर बने रणबीर कपूर, जानें पॉपुलर्टी की पूरी लिस्ट यहां

Highlights2018 की सबसे चर्चित फिल्म संजू रही जिसने पद्मावत जैसी फिल्म को पीछे छोड़ासलमान और प्रियंका जैसे स्टार भी चर्चा के मामले में टॉप पर रहे हैं

2018 फिल्मों के मामलें में काफी लकी रहा था। यूसी मीडिया लैब, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपनी एक संयुक्त रिपोर्ट पेश की है। जिसमें 2018 के चर्चित स्टार्स व फिल्मों आदि के बारे में बताया गया है। 

मिडडे की खबर के अनुसार 2018 की सबसे फेमस फिल्म रणबीर कपूर स्टारर संजू रही। इस फिल्म ने पद्मावत और राज़ी जैसी फिल्मों को चर्चा में पीछे छोड़ा है। वहीं, रणबीर कपूर ने शाहरुख और आमिर खान को पछाड़ते हुए, अपनी फिल्म रिलीज़ और निजी जीवन के कारण, साल के सबसे चर्चित अभिनेताओं में खुद को टॉप पर पहुंचा दिया है।

2018 में कई कम कम बजट वाली फिल्में आईं बधाई हो, अंधाधुन जैसी फिल्मों को दर्शकों से जमकर प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने कमाल किया। अगर बीते साल 2018 के सबसे चर्चित सेलिब्रिटी की बात की जाए तो इस रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में शामिल हैं। अगर सलमान की बात की जाए तो उनकी फिल्म रेस 3 ने पर्दे पर कोई खास कमाल  नहीं किया फिर भी वह सबसे चर्चित रहे क्योंकि वह छोटे पर्दे पर अपना कमाल भी दिखाते रहे।

वहीं, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की शादी भी बीते साल काफी फेमस रही। लेकिन अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी करने के कारण प्रियंका की शादी बॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक चर्चा में रही। जबकि दीपिका पादुकोण ने पद्मावत की सफलता के लिए उच्च सवारी की और अभिनेता रणवीर सिंह से उनकी शादी ने उन्हें सुर्खियों में बनाए रखा। 

जबकि अक्षय कुमार अब तक के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन अभिनेताओं में खुद को स्थापित किया है, इसके बाद गोविंदा, राजपाल यादव और जॉनी लीवर हैं।  छोटे पर्दे में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो केबीसी सबसे ज्यादा चर्चित रहा है।  कमबैक पॉपुलर्टी में कपिल शर्मा के शो ने सबको पीछे छोड़ा है।  

Web Title: Ranbir Kapoor's Sanju most discussed movie of the year

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे