आलिया के लिए परेशान हैं कैटरीना, बखूबी जानती हैं रणबीर कपूर क्या करते हैं गर्लफ्रेंड्स के साथ
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 9, 2018 09:04 IST2018-07-09T00:41:32+5:302018-07-09T09:04:32+5:30
असल में आलिया कटरीना की बहुत अच्छी दोस्त है, उसे लेकर कटरीना को गर्व हो सकता है। फिर उसे लेकर कुछ आशंका भी जाग्रत हो सकती है। रणबीर को तो वह अच्छी तरह से जानती हैं।

आलिया के लिए परेशान हैं कैटरीना, बखूबी जानती हैं रणबीर कपूर क्या करते हैं गर्लफ्रेंड्स के साथ
नागपुर ब्यूरो, 9 जुलाई: इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर के आत्मीय रिश्ते को देखकर कोई भी खुशी से झूम उठेगा। लेकिन क्या किसी ने इस बीच कटरीना के बारे में सोचा है। ये जो रणबीर एक के बाद एक गर्लफ्रेंड्स बदल रहे हैं, इससे उन्हें कैसा लग रहा है। सोशल मीडिया में रणबीर कपूर के एक के बाद एक उक्ति को देखकर सभी को कष्ट पहुंचा होगा। उस दिन अचानक कटरीना ने दिल की बात कुछ यूं लिखी- 'जो देखूंगी, वही तो यकीन करूंगी।’ अच्छा इसका मतलब यह हुआ कि जो विश्वास करूंगी, वहीं देखेंगी। इससे उनका मन थोड़ा-सा अनमना दिखता है।
इस बात को सहज तौर पर मान लेने से ही सारी बातें आसान हो जातीं। जीवन के लिए एक वक्तव्य बहुत जरूरी होता है लेकिन इंडस्ट्री के समझदार कुछ दूसरी बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि आलिया- रणबीर को देखकर ही कटरीना का यह वक्तव्य है। असल में आलिया कटरीना की बहुत अच्छी दोस्त है, उसे लेकर कटरीना को गर्व हो सकता है। फिर उसे लेकर कुछ आशंका भी जाग्रत हो सकती है। रणबीर को तो वह अच्छी तरह से जानती हैं। अगर अब वह आलिया के नरम दिल को चोट पहुंचाते हैं तो?