रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की खबरें हर रोज फैंस के बीच छाई रहती हैं। दोनों को अलग अलग जगहों पर फैंस देखते रहते हैं। अब दोनों ने साथ में अपना पहला वैलेंटाइन मनाया है।
अक्सर साथ दिखने वाले इस कपल के साथ वैलेंटाइन मनाने का प्रूफ इनके शैफ हर्ष दीक्षित ने दिया है। हर्ष ने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर की है जिसमें ये कपल इस खास दिन को मनाता नजर आ रहा है। फोटो में फैंस देख सकते हैं।
रणबीर और आलिया केक के लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं और साथ में स्माइल कर रहे हैं। वहीं, रणबीर थम्सअप करते दिख रहे हैं। हर्ष ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि रणबीर और आलिया। इसमें "लाल मिर्च, एवोकैडो, दालचीनी, लहसुन, शतावरी, ट्रफल, सैल्मन, चॉकलेट, चेरी, वेनिला और बहुत सारा प्यार।
फिलहाल रणबीर और आलिया की साथ की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों को खास दिन में साथ देखकर फैंस भी जमकर इतरा रहे हैं।
जब रणबीर हुए आलिया पर गुस्सा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ कार में बैठे दिख रहे हैं। कैमरे में कैप्चर हुए रणबीर का एंग्री लुक देखकर समझ आ रहा है कि वो किसी बात से गुस्सा हैं। अपने चेहरे पर हाथ फेरते हुए रणबीर आलिया भट्ट से कुछ कहते हुए भी दिख रहे हैं। वायरल हुई फोटोज और वीडियो में आलिया और रणबीर एक साथ गली बॉय के स्क्रनिंग से निकल कर आ रहे हैं। आलिया ने यलो रंग की ड्रेस पहन रखी है वहीं रणबीर ब्लू स्वेट शर्ट में दिख रहे हैं। ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो में लोग इसका मजाक भी बना रहे हैं।