Porn Star के साथ फिल्म बना रहे हैं राम गोपाल वर्मा, बोल्ड पोस्टर ने मचाया हंगामा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 11, 2018 16:27 IST2018-01-11T15:33:39+5:302018-01-11T16:27:15+5:30

राम गोपाल वर्मा जब भी चर्चा में आते हैं तब कुछ धमाका होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। रामू एक पोर्न स्टार मिया मालकोवा को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।

ram gopal verma has shot a video with adult star mia malkova | Porn Star के साथ फिल्म बना रहे हैं राम गोपाल वर्मा, बोल्ड पोस्टर ने मचाया हंगामा

Porn Star के साथ फिल्म बना रहे हैं राम गोपाल वर्मा, बोल्ड पोस्टर ने मचाया हंगामा

फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने यूरोप में अमेरिकी पॉर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ एक वीडियो शूट किया है, जिसका शीर्षक है 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ'। उन्होंने इसे एक विचारोत्तेजक अनुभव बताया है। मालकोवा ने गुरुवार को ट्विटर पर भारतीय फिल्मकार के साथ काम करने के अपने उत्साह को साझा किया। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "भारतीय फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने मेरे साथ यूरोप में एक वीडियो 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' शूट किया है। मैं सनी लियोनी के बाद भारतीय फिल्म निर्देशक के साथ काम करने वाली दूसरी अडल्ट स्टार हूं।" 

उन्होंने रामगोपाल का धन्यवाद भी किया। रामगोपाल ने मिया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, "हे मिया 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' को फिल्माना एक विचारोत्तेजक अनुभव रहा।" 


रामगोपाल ने कहा कि उन्हें कभी सनी लियोनी के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "मैंने सनी लियोनी के साथ कभी काम नहीं किया लेकिन मैं 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' की शूटिंग के अनुभव को कभी नहीं भूल सकता हूं।

रामू की नई फिल्म के इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। ये पहली बार नहीं है जब रामू इतनी बोल्ड फिल्म लेकर आ रहे हैं। इससे पहले भी उनकी पहली वेब सिरीज Guns & Thighs ने काफी बवाल मचाया था। इसका ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

Web Title: ram gopal verma has shot a video with adult star mia malkova

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे