VIDEO: कपिल, भारती के बाद अब राखी सावंत पर भी चढ़ा 'बसपन का प्यार' गाने का खुमार, गर्लगैंग के साथ बना डाला वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: August 2, 2021 15:41 IST2021-08-02T15:10:49+5:302021-08-02T15:41:05+5:30

सहदेव दिर्दो के स्कूल टीचर ने 2019 में यह वीडियो रिकॉर्ड किया था जो फिलहाल इंटरनेट का ट्रेंडिंग वीडियो बन चुका है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी दिर्दो के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था ...

Rakhi Sawant recreat Bachpan Ka Pyaar after Kapil sharma Bharti video viral lockdown song | VIDEO: कपिल, भारती के बाद अब राखी सावंत पर भी चढ़ा 'बसपन का प्यार' गाने का खुमार, गर्लगैंग के साथ बना डाला वीडियो

VIDEO: कपिल, भारती के बाद अब राखी सावंत पर भी चढ़ा 'बसपन का प्यार' गाने का खुमार, गर्लगैंग के साथ बना डाला वीडियो

Highlights सहदेव दिर्दो के स्कूल टीचर ने 2019 में यह वीडियो रिकॉर्ड किया थाछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी दिर्दो के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया थाराखी सावंत भी वीडियो में अपनी गर्ल गैंग के साथ 'बसपन का प्यार' सॉन्ग को रीक्रिएट किया है

सोशल मीडिया यूजर्स पर इन दिनों बसपन का प्यार गाने का खुमार छाया हुआ है। ना सिर्फ आम इंसान बल्कि मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियों ने इस गाने को रीक्रिएट किया। बता दें, कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा और भारती सिंह ने बसपन का प्यार गाने को रीक्रिएट किया है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस बीच लॉकडाउन गाने से धमाल मचा रहींं राखी सावंत ने भी बसपन का प्यार गाने को अपने ही अंदाज में रीक्रिएट किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं राखी सावंत के इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में आग लगा दी है। बता दें राखी सावंत नए वीडियो में अपनी गर्ल गैंग के साथ 'बसपन का प्यार' सॉन्ग को ग्लैमरस अंदाज में रीक्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं। राखी का ये मजेदार अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

वहीं कपिल शर्मा और भारती सिंह ने भी इसपर वीडियो रीक्रिएट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारती और कपिल दोनों बच्चों की तरह  'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'  गाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों फैंस की तरफ कैमरा करके हंसते हुए गाते हैं, "यह है जानेमन, कहां भाग रही हो। रुको रुको।

गौरतलब है कि सहदेव दिर्दो के स्कूल टीचर ने 2019 में यह वीडियो रिकॉर्ड किया था जो फिलहाल इंटरनेट का ट्रेंडिंग वीडियो बन चुका है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी दिर्दो के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसमें वे अपने सामने सहदेव से 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाने को कहते नजर आए थे। वीडियो को शेयर करते हुए सीएम बघेल ने लिखा था, 'बसपन का प्यार....वाह!' इसके साथ ही रैपर बादशाह ने भी लाइव वीडियो के जरिए सहदेव से बसपन का प्यार गाना सुना और उसे गाने का ऑफर दिया था।

Web Title: Rakhi Sawant recreat Bachpan Ka Pyaar after Kapil sharma Bharti video viral lockdown song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे