पाकिस्तानी झंडे को शरीर में लपेटकर पोज देती दिखीं राखी सावंत, फैंन्स बोले-तू नहीं सुधरेगी

By मेघना वर्मा | Updated: May 8, 2019 17:11 IST2019-05-08T17:11:17+5:302019-05-08T17:11:17+5:30

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने तो वोट डालने के बाद सरकार को खुली चेतावनी दे डाली थी। राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो एक वीडियो वोट डालने के बाद शेयर किया था।

rakhi sawant post her photo with Pakistani flag | पाकिस्तानी झंडे को शरीर में लपेटकर पोज देती दिखीं राखी सावंत, फैंन्स बोले-तू नहीं सुधरेगी

पाकिस्तानी झंडे को शरीर में लपेटकर पोज देती दिखीं राखी सावंत, फैंन्स बोले-तू नहीं सुधरेगी

राखी सावंत अपने बड़बोले पन के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। राखी की फिल्मों से ज्यादा उनके बयान चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही हाल में राखी की एक फोटो पर बवाल मचा है। राखी सावंत के बयान हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। रिसेंटली राखी की एक फोटो पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 

राखी सावंत इस फोटो में पाकिस्तानी झंडे के साथ दिखाई दे रही हैं। राखी इस फोटो में पूरे झंडे को अपने शरीर पर लपेट रखा है। फोटो को शेयर करते हुए राखी ने लिखा है, आई लव माई इंडिया मगर ये फिल्म में मेरा किरदार है।'

राखी ने इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें राखी ने बताया है कि वो पाकिस्तान में रहने वाली ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो छोटे बच्चों और युवाओं को जिहाद के लिए बुलाया जाता है उनकी पोल खोलती हैं। राखी ने कहा कि वो अभी इसी शूटिंग कर रही हैं। राखी ने बताया इस फिल्म का नाम धारा 370 है। 

भड़क उठे फैंस

राखी की इस फोटो को देखकर फैंस भी भड़क उठे हैं। एक यूजर ने लिखा है पाकिस्तानी मूवी क्यों बना रही हो पाकिस्तान से तो नफरत कहती हो। वहीं एक यूजर ने कहा हम इंडियन्स को नहीं पसंद आया जिस तरह आप पाकिस्तानी झंडे के साथ फोटो खिंचवा रही हैं। एक यूजर तो इतना भड़क गया कि उनसे ये तक कह दिया तू कभी नहीं सुधरेगी। 

सरकार को दे चुकी हैं खुली चुनौती

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने तो वोट डालने के बाद सरकार को खुली चेतावनी दे डाली थी। राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो एक वीडियो वोट डालने के बाद शेयर किया था। राखी ने वीडियो में कहा था कि मैंने आपको वोट दिया है और जिताया है। मुझे पता है मैंने जिसे वोट दिया है वो ही जीतने वाला है। 

राखी ने आगे कहा कि लोखंडवाला के मार्केट को सस्ता करो। बारिश के मौसम में पानी भरने की समस्या का समाधान करो।  सरकार को हिदायत देते हुए कहा- मुझे सड़के साफ चाहिए। नहीं तो अच्छा नहीं होगा। राखी हमेशा ही अपनी बातों और बयानों को लेकर चर्चा से घिरी रहती हैं। 

Web Title: rakhi sawant post her photo with Pakistani flag

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे