राखी सावंत को मिला पाकिस्तानी दूल्हा! पाक में करेंगी तीसरी शादी, इस देश में मनाएंगी हनीमून

By अंजली चौहान | Updated: January 28, 2025 12:26 IST2025-01-28T12:25:24+5:302025-01-28T12:26:40+5:30

Rakhi Sawant: राखी सावंत ने हाल ही में बॉलीवुड छोड़कर पाकिस्तानी सिनेमा में काम करने की इच्छा जताई है।

Rakhi Sawant finds Pakistani groom Will get married for third time in Pakistan will celebrate honeymoon in this country | राखी सावंत को मिला पाकिस्तानी दूल्हा! पाक में करेंगी तीसरी शादी, इस देश में मनाएंगी हनीमून

राखी सावंत को मिला पाकिस्तानी दूल्हा! पाक में करेंगी तीसरी शादी, इस देश में मनाएंगी हनीमून

Rakhi Sawant:बॉलीवुड अभिनेत्रीराखी सावंत अक्सर अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब हाल ही में राखी सावंत ने एक सनसनीखेज बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। राखी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में दावा किया कि वह पाकिस्तानी अभिनेता और निर्माता डोडी खान से शादी करेंगी और वे दुबई में साथ रहेंगे।

अपनी 'अच्छी शादी की संभावनाओं' के बारे में बताते हुए राखी ने ईटाइम्स से कहा, "मुझे कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई, तो उन्होंने देखा कि मेरी पिछली शादियों में मुझे कैसे परेशान किया गया था। मैं निश्चित रूप से एक संभावित व्यक्ति का चयन करूंगी।"

उन्होंने कहा, "भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। मुझे पाकिस्तानी लोग बहुत पसंद हैं और वहां मेरे कई प्रशंसक हैं।" अपने संभावित प्रेमी डोडी खान, जो रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी भी हैं, के बारे में जानकारी साझा करते हुए राखी ने कहा, "इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ शादी पाकिस्तान में होगी। रिसेप्शन भारत में होगा और हम अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड जाएंगे। हम दुबई में सेटल होंगे।"

राखी ने अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ हंसी के इमोटिकॉन पोस्ट किए और लिखा, "मैं आप सभी दोस्तों से प्यार करती हूं। मैं आप सभी से हर हाल में प्यार करती हूं। आप लोग मेरा साथ दे रहे हैं। मैं आप सभी से प्यार करती हूं।"

राखी और डोडी खान की शादी की खबर सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने महसूस किया कि यह एक 'पब्लिसिटी स्टंट' है और वे एक-दूसरे से शादी नहीं कर रहे हैं।

राखी सावंत की पिछली शादियां

साल 2023 में राखी अपने पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के साथ अपने बुरे झगड़े की वजह से लगातार खबरों में रहीं। पूर्व युगल आरोपों के गरमागरम आदान-प्रदान में उलझे रहे और उन्होंने एक-दूसरे पर करीब सात मामले दर्ज कराए हैं।

राखी और आदिल ने 2022 में एक पारंपरिक निकाह समारोह में शादी की और फिर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया।

हालांकि, 2023 की पहली छमाही में राखी ने धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा के आधार पर आदिल से तलाक के लिए अर्जी दी।

इससे पहले राखी ने बिजनेसमैन रितेश सिंह से शादी की थी। उन्होंने बिग बॉस 14 में भी साथ में हिस्सा लिया था। 2022 में वे अलग हो गए।

Web Title: Rakhi Sawant finds Pakistani groom Will get married for third time in Pakistan will celebrate honeymoon in this country

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे