विक्की कौशल ने राकेश शर्मा की बायोपिक का कहा 'ना', बनेंगे क्रांतिकारी उधम सिंह

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 5, 2019 08:40 IST2019-03-05T08:40:29+5:302019-03-05T08:40:29+5:30

अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की बायोपिक लंबे समय से चर्चा में है. लेकिन इसका काम आगे ही नहीं बढ़ पा रहा है. फिल्म के लीड रोल को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी स्टार को फाइनल नहीं किया गया है

rakesh sharma biopic after vicky kaushal say no now play udham singh | विक्की कौशल ने राकेश शर्मा की बायोपिक का कहा 'ना', बनेंगे क्रांतिकारी उधम सिंह

विक्की कौशल ने राकेश शर्मा की बायोपिक का कहा 'ना', बनेंगे क्रांतिकारी उधम सिंह

अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की बायोपिक लंबे समय से चर्चा में है. लेकिन इसका काम आगे ही नहीं बढ़ पा रहा है. फिल्म के लीड रोल को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी स्टार को फाइनल नहीं किया गया है. आमिर खान, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार इस फिल्म को ठुकरा चुके हैं. उनके बाद विक्की कौशल का नाम सामने आ रहा था, लेकिन उन्होंने भी राकेश शर्मा की बायोपिक 'सैल्यूट' को ठुकराकर दूसरी बायोपिक साइन कर ली है.

इसकी शूटिंग वह अगले महीने से शुरू करने जा रहे हैं. बता दें कि राकेश शर्मा की बायोपिक का टाइटल पहले 'सैल्यूट' और फिर 'सारे जहां से अच्छा' रखा गया है. जी हां, विक्की ने जो बायोपिक साइन की है, वह मशहूर क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह की है, इसे शूजीत सरकार बनाने जा रहे हैं.

साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए ऊधम सिंह ने इस सामूहिक हत्याकांड में गोली चलाने का आदेश देने वाले माइकल ओ डायर का बरसों तक पीछा किया और 21 साल बाद 1940 में इस अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी. शूजीत सरकार ने कहा, ''अगर आप विक्की कौशल का अब तक का करियर देखें तो वह लगातार चुनौतियां स्वीकार कर रहे हैं. मैं ऊधम सिंह के किरदार के लिए ऐसे कलाकार को लेना चाह रहा था जो इस फिल्म के लिए पूरी जान लगा दे.

विक्की की परवरिश एक पंजाबी परिवार में हुई है और मेरी फिल्म की कहानी भी पंजाब की ही है. इसलिए विक्की ही इस किरदार के लिए सबसे सही हीरो रहेंगे.'' विक्की भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ''ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं हैं. मैं शूजीत दा की फिल्मों का फैन रहा हूं. उनका कहानियां कहने का अंदाज बहुत निराला है. उनके निर्देशन में काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'' शूजीत अब फिल्म की बाकी कास्ट की तलाश में लगे हुए हैं.

Web Title: rakesh sharma biopic after vicky kaushal say no now play udham singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे