वीडियो: एक्टर ने पांच सितारा होटल में मंगवाए दो केले, बिल देखकर उड़ गए होश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2019 10:45 IST2019-07-24T10:45:46+5:302019-07-24T10:45:46+5:30

राहुल बोस ने वीडियो शेयर करके अपना दुख जताया है। हाल ही में राहुल को एक फाइव स्टार होटल में दो केलों की भारी रकम चुकानी पड़ी है।

rahul bose pay 440 rp for two banana in 5 star hotel | वीडियो: एक्टर ने पांच सितारा होटल में मंगवाए दो केले, बिल देखकर उड़ गए होश

वीडियो: एक्टर ने पांच सितारा होटल में मंगवाए दो केले, बिल देखकर उड़ गए होश

Highlightsराहुल बोस एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन इन दिनों वह लाइम लाइट दूर हैं।हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है राहुल के साथ कि वह सुर्खियों में आ गए हैं।

राहुल बोस एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन इन दिनों वह लाइम लाइट दूर हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है राहुल के साथ कि वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल दो केलों को लेकर राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। 

राहुल बोस ने वीडियो शेयर करके अपना दुख जताया है। हाल ही में राहुल को एक फाइव स्टार होटल में दो केलों की भारी रकम चुकानी पड़ी है।

 राहुल ने वीडियो शेयर करके बताया कि इस वीडियो को मैं इस वक्त मैं चडीगढ़ में शूट कर रहा हूं। ये जेडबल्यू मैरिएट होटल का खूबसूरत स्वीट है। दरअसल, जिम में वर्कआउट करने के बाद मैंने दो केले मंगवाए, मुझे दे दिए गए  अभी जरा आप बिल देखिए । होटल ने दो केलों का बिल 442 रुपये बना दिया है।


एक्टर ने इसका वीडियो में बिल भी शेयर किया है । वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि आपको भरोसा करने के लिए यह देखना होगा । कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदायक नहीं हैं ।

 इस ट्वीट के साथ राहुल ने चंडीगढ़ के उस पांच सितारा होटल को टैग भी किया है । वीडियो में राहुल ने दो केले और बिल दिखाया । 

इस वीडियो के बाद लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दरअसल, उन लोगों के पास दो केलों को चार्ज करने का सिस्टम नहीं होगा । इसलिए उन्होंने आपसे पूरे प्लेटर का पैसा चार्ज कर लिया है । कुछ होटल में फल से भरी टोकरी रूम में ही होती है ।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता था कि सेलेब्रिटी टैग इस कीमत के साथ आता है, असीम यादव ने लिखा, अगर आपने बनाना शेक मांगा होता तो इसकी कीमत अगले आईफोन के कीमत के बराबर होती।

Web Title: rahul bose pay 440 rp for two banana in 5 star hotel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे