राहुल बोस के दो केलों की अमेज़न से पिज्जा तक ने उड़ाई मजाक, जानें पूरा मामला ?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 30, 2019 11:40 IST2019-07-30T11:40:42+5:302019-07-30T11:40:42+5:30
दो केलों को लेकर राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। मामला बढ़ने के बादएक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जेडब्ल्यू मैरियट होटल को दो केलों पर जीएसटी लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है।

राहुल बोस के दो केलों की अमेज़न से पिज्जा तक ने उड़ाई मजाक, जानें पूरा मामला ?
राहुल बोस एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन इन दिनों वह लाइम लाइट दूर हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है राहुल के साथ कि वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल दो केलों को लेकर राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। मामला बढ़ने के बादएक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जेडब्ल्यू मैरियट होटल को दो केलों पर जीएसटी लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है।
साथ ही एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने सीजीएसटी के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले पर कुछ कंपनियां मजे भी ले रही हैं।
अमेज़ॉन प्राइम, पेप्सी को, रिलायंस, पिज़्जा हट, समेत अनगिनत कंपनियां राहुल बोस के केलों की तुलना अपने विज्ञापन से करने में जुट गई हैं। ये कंपनियां बता रही हैं कि उनके यहां केलों की कीमत 442 नहीं बल्कि असल में क्या है।
अमेजन ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए फोटो शेयर की जिसमें एक तुलनात्मक रूप को शेयर किया गया है कि कैसे उनके यहां दो केले 55 रुपये में हैं और राहुल बोस को वहीं केले 442 में मिले थे। इतना ही नहीं अमेजन ने बताया है कि Amazon.in से खरीदे गए उत्पादों की मुफ्त डिलीवरी, संगीत स्ट्रीमिंग और अन्य सेवाओं के बीच ई-बुक, और इन सबके बाद भी ग्राहक को 55 रुपये की छूट दी जाती है।
prime subscription is just Rs. 129 per month btw 👀 pic.twitter.com/oqzA81ssan
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 25, 2019
नेचर बास्केट ने भी इसी तरह के एक ट्वीट किया है। नेचर बास्केट लिखा है कि हमारे केले के लिए ना-ना कहने का कोई कारण नहीं है।
With us, you will always get your bananas at #PricesYouWillLove#RahulBoseMomentpic.twitter.com/xjMgDw6JoL
— Natures Basket (@NaturesBasket) July 25, 2019
Eat pizzas🍕 like a bose!#TastiestPizzasAt99pic.twitter.com/wgdzXpZAqk
— Pizza Hut India (@PizzaHutIN) July 25, 2019
अभिनेता राहुल बोस ने ट्वीट के जरिए बताया था कि दो केलों के लिए किस तरह से उनसे 442.50 पैसे की मोटी रकम वसूल की गई।