जब 18 साल की लड़की ने माधवन से पूछा मैं आपसे शादी कर सकती हूं? कुछ ऐसे दिया एक्टर ने जवाब

By मेघना वर्मा | Updated: July 26, 2019 13:02 IST2019-07-26T13:02:34+5:302019-07-26T13:02:34+5:30

कुछ दिनों पहले आर माधवन के ऊपर एक ट्वीटर यूजर ने तंज कसा। इसके बाद एक्टर ने रिप्लाई करते हुए उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे दिया था।

R. Madhavan reaction on Wedding Proposal from An 18-Year-Old girl | जब 18 साल की लड़की ने माधवन से पूछा मैं आपसे शादी कर सकती हूं? कुछ ऐसे दिया एक्टर ने जवाब

जब 18 साल की लड़की ने माधवन से पूछा मैं आपसे शादी कर सकती हूं? कुछ ऐसे दिया एक्टर ने जवाब

Highlightsआ माधवन जल्द ही फिल्म Rocketry: The Nambi effect में दिखाई देने वाले हैं।वहीं आखिरी बार माधवन एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज ब्रीद में दिखे थे।

आर माधवन बॉलीवुड के कुछ उन सितारों में से हैं जो अपनी उम्र के साथ और भी हैंडसम होते जा रहे हैं। माधवन की दीवानगी इस कदर है कि लड़कियां आज भी उनको शादी का प्रपोजल देने से घबराती नहीं हैं। रिसेंटली एक बार फिर से माधवन को शादी का प्रपोजल मिला है। 

दरअसल एक्टर मैडी को रिसेंटली एक पोस्ट पर एक फैन ने मैसेज किया और लिखा, 'क्या ये गलत होगा कि मैं 18 साल की हूं और मैं आपसे शादी करना चाहती हूं?' इस स्वीट से मैसेज पर मैडी ने जवाब दिया, 'गॉड ब्लेस यू...तुम्हें जल्द ही कोई अच्छा और डिजर्विंग मिल जाएगा।'

माधवन की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। अक्सर ही लड़कियां शादी के प्रपोजल भेजती रहती हैं। आर माधवन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने फैंस के साथ अक्सर ही इंटरैक्शन करते हैं। 

कुछ दिनों पहले आर माधवन के ऊपर एक ट्वीटर यूजर ने तंज कसा। इसके बाद एक्टर ने रिप्लाई करते हुए उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे दिया है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने माधवन को टैग करते हुए लिखा, 'मेरे पास जो खाना डिलीवरी करने शख्स आए वो इंजीनियर हैं। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि ये आपकी कंपनी में बढ़े। माधवन आपकी वजह से कितने ही लोग इंजीनयरिंग में चले गए, आप ये जानते हैं और ये जोक नहीं है।' 

उनके इस ट्वीट पर माधवन ने झट से रिप्लाई किया। माधवन ने लिखा, 'इसमें मेरी गलती नहीं है गया तो मैं भी था...3 इडियट में और रियल लाइफ में भी...सिकंदर बनो...जीत के निकलो।' माधवन के इस जवाब की उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने डिलीवरी बॉय के लिए सहानुभुती भी जताई। 

Web Title: R. Madhavan reaction on Wedding Proposal from An 18-Year-Old girl

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे