प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी पर मां मधु ने तोड़ी चुप्पी, किया हैरान करने वाला खुलासा

By मेघना वर्मा | Updated: May 4, 2019 12:35 IST2019-05-04T12:35:25+5:302019-05-04T12:35:25+5:30

इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और उनके साथ कैप्शन लिखा, 'खूबसूरत अंत को गुडबाय किस के साथ नई शुरुआत को चीयर्स' सिर्फ यही नहीं इशिता की इस फोटो पर उनकी मां ने कमेंट भी किया, 'पुरानी किताब को बंद करो और नई कहानी लिखो'। 

priyanka chopras mother madhu chopra says that her son siddharth chopra s wedding being cancelled | प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी पर मां मधु ने तोड़ी चुप्पी, किया हैरान करने वाला खुलासा

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी पर मां मधु ने तोड़ी चुप्पी, किया हैरान करने वाला खुलासा

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी टूटने की खबर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं मगर इस मामले में अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया था। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने फाइनली इस चीज पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। साथ ही कुछ चौका देने वाला खुलासा किया है। 

पिंकविलाक की एक रिपोर्ट की मानें तो मधु चोपड़ा ने बेटे सिद्धार्थ और इशिता कुमार की शादी पर बयान दिया है। रिपोर्ट में बताया है कि मधु चोपड़ा ने शादी पर कहा कि  दोनों(सिद्धार्थ और इशिता) ने आपसी सहमती से शादी को खत्म कर दिया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मधु ने इस मामले में आगे कोई बात नहीं कही। 

ईशिता के इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि उनका अब सिद्धार्थ से रिश्ता खत्म हो चुका है। हाल ही में इशिता की शादी टली थी क्योंकि बताया जा रहा था कि प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी की तबियत सही नहीं है। मगर मधु चोपड़ा के इस बयान के साथ ये क्लीयर हो गया है कि अब उन दोनों की शादी कैंसिल हो गई हैं। 

इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और उनके साथ कैप्शन लिखा, 'खूबसूरत अंत को गुडबाय किस के साथ नई शुरुआत को चीयर्स' सिर्फ यही नहीं इशिता की इस फोटो पर उनकी मां ने कमेंट भी किया, 'पुरानी किताब को बंद करो और नई कहानी लिखो'। 

मां-बेटी के इस इनडायरेक्ट कंवर्सेशन से ही लोग इस बात का अंदाजा तो लगा रहे थे कि हो ना हो सिद्धार्थ और इशिता का रिश्ता टूट चुका है। अब मां मधु के बयान के बाद इस खबर पर मुहर लग गई है। इशिता ने भी पहले इंस्टाग्राम पर अपने रोके की कई तस्वीरें शेयर कीं थी जो बाद में डिलीट कर दीं।  

Web Title: priyanka chopras mother madhu chopra says that her son siddharth chopra s wedding being cancelled

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे