प्रियंका चोपड़ा के फैन्स को लगेगा करारा झटका- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं देसी गर्ल

By विवेक कुमार | Updated: September 18, 2018 10:46 IST2018-09-18T10:46:10+5:302018-09-18T10:46:10+5:30

सलमान खान की फिल्म 'भारत' छोड़ने के बाद प्रियंका इन दिनों 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर नजर आएंगे।

Priyanka Chopra reveals she is asthmatic | प्रियंका चोपड़ा के फैन्स को लगेगा करारा झटका- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं देसी गर्ल

प्रियंका चोपड़ा के फैन्स को लगेगा करारा झटका- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं देसी गर्ल

मुंबई, 18 सितम्बर: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने फैन्स के साथ अपने दिल की बातें शेयर करती रहती हैं। बेबाक बयान के लिए फेमस प्रियंका ने अभी हाल ही में बताया कि उन्हें दमा रोग है और इसे छिपाने की जरुरत नहीं। प्रियंका ने सोमवार को ट्विटर पर एक विज्ञापन की शूटिंग को ट्वीट किया जिसमें उन्हें इस पर बात करते हुए देखा जा सकता है कि कैसे दमा भी उन्हें करियर की ऊंचाइयों पर जाने से नहीं रोक सका।

प्रियंका ने अपने ट्वीट में बताया कि “मुझे अच्छी तरह जानने वाले लोग जानते हैं कि मुझे दमा है। इसे क्यों छिपाऊं? मुझे यह पता था कि इसके पहले कि दमा मुझे अपने काबू में कर ले, मुझे उसे काबू में करना होगा। जब तक मेरे पास मेरा इनहेलर है, दमा मुझे मेरे लक्ष्य को पाने और बेरोक जिंदगी जीने से नहीं रोक सकता।”


वहीं ऐसी भी खबर है कि प्रियंका और निक अक्टूबर में शादी करने वाले हैं। प्रियंका के होने वाले पति निक का जन्म 16 सितंबर 1992 को अमेरिका के डैलस शहर में हुआ है और वह पेशे से गिटारिस्ट और सिंगर हैं। इसके अलावा निक पिता सॉन्ग राइटर और म्यूजिश‍ियन हैं जबकि उनकी मां साइन लैंग्वेज टीचर हैं। माता-पिता के अलावा निक के दो बड़े भाई केविन और जो जबकि एक छोटा भाई फ्रेंकी है। निक की परवरिश उनकी मां के पास न्यूजर्सी में हुई है।  

अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो सलमान खान की फिल्म 'भारत' छोड़ने के बाद प्रियंका इन दिनों 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर नजर आएंगे।

ये फिल्म आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 'माय लिटिल इपिफनीस' नाम की एक किताब लिखी थी। आयशा चौधरी को जन्म से ही immune deficiency disorder थी, जिसके बारे में उन्हें 13 साल की उम्र में पता चला। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर बन कर कई लोगों को निराशा से बाहर निकला। सिर्फ़ 18 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया था। 

Web Title: Priyanka Chopra reveals she is asthmatic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे