निक जोनस के फोन में वॉलपेपर पर लगी है पत्नी प्रियंका के साथ की ये खास फोटो, देखें आप भी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 20, 2019 09:03 IST2019-05-20T09:03:40+5:302019-05-20T09:03:40+5:30

पहली बार फैंस के सामने आया है कि आखिर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने वॉलपेपर पर क्या लगाया हुआ है।

Priyanka Chopra, Nick Jonas head out of Cannes; the latter accidentally reveals his phone's wallpaper | निक जोनस के फोन में वॉलपेपर पर लगी है पत्नी प्रियंका के साथ की ये खास फोटो, देखें आप भी

निक जोनस के फोन में वॉलपेपर पर लगी है पत्नी प्रियंका के साथ की ये खास फोटो, देखें आप भी

Highlightsनिक ने वॉलपेपर पर पत्नी प्रियंका के साथ अपनी फोटो लगा रखी हैये फोटो दोनों की ईसाई धर्म की शादी की है

फ्रांस के कान फेस्टिव का आगाज हो चुका है, बॉलीवुड सेलेब्स भी रेड कारपेट पर वॉक कर रहे हैं। यहां देसी गर्ल प्रियंका ने हर रोज नए नए लुक के साथ फैंस को दीवाना कर दिया है। वह रेड कारपेट पर पति निक जोनस के साथ भी नजर आईं। इसी बीच एक फोटो सामने आई है जिसमें साफ हो रहा है कि निक के फोन का वॉलपेपर क्या है।

जूम ने इस खास फोटो को फैंस को सामने पेश किया है। जिसमें गलती से निक का फोन ऑन है और साफ दिख रहा है कि उन्होंने अपने फोन पर क्या वॉलपेपर लगा रखा है। निक जोनस के फोन में पत्नी प्रियंका के साथ की फोटो लगी हुई है।

ये फोटो दोनों के शादी के वक्त की है। फोटो ईसाई धर्म वाली शादी की नजर आ रही है। जो उदयपुर के पैसेल में सम्पन्न हुई थी। ये खास फोटो निक के फोन में देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। दोनों ने हिंदू धर्म से पहले ईसाई धर्म में शादी की थी।


प्रियंका ड्रेस पर हुईं ट्रोल

 सिल्वर बैक में प्रियंका बोल्ड ड्रेस पहने नजर आईं। कान में यह प्रियंका का छवां लुक है। सामने आईं फोटो में उनके साथ निक भी हैं जिन्होने कॉपर ब्लेज़र और ब्लैक ट्राउसर्स पहना है। यहां वह डीप नेक वाली थाई स्लिट गाउन में नज़र आ रही हैं। इस ड्रेस से मैच होती हुई ब्लैक पेंसिल हील्स का इस्तेमाल किया है। लुक को कम्पलिट करने के लिए उन्होनें डायमंड रिंग पहनी हुई है। तो वहीं अगर हेयर स्टाइल की बात की जाए तो उन्होंने पोनी टेल बनाई थी। ब्राउन लिपस्टिक और स्मोकी आईज़ मेकअप उनके लुक पर गज़ब लग रहा है।

Web Title: Priyanka Chopra, Nick Jonas head out of Cannes; the latter accidentally reveals his phone's wallpaper

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे