मां बनने की खबरों पर प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कही दिल की बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 13, 2019 15:10 IST2019-05-13T15:10:55+5:302019-05-13T15:10:55+5:30

शादी के कुछ महीनों बाद ही जब प्रियंका चोपड़ा के मां बनने की खबरें उड़ी तो खुद देसी गर्ल की मां मधु को सामने आकर इस पर सफाई देनी पड़ी थी।

priyanka chopra finally says on her pregnancy | मां बनने की खबरों पर प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कही दिल की बात

मां बनने की खबरों पर प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कही दिल की बात

Highlightsशादी के महीनों बाद प्रियंका ने अपने मन की बात की हैप्रियंका ने कहा, 'मैं हमेशा से मां बनना चाहती हूं

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ दिसंबर 2018 में शादी की थी। शादी के बाद से देसी दर्ल के मां बनने की खबरें सुर्खियों आती रही हैं, इन खबरों पर प्रियंका ने कई बार चुप्पी भी तोड़ी है। एक बार फिर से खुद के मां बनने की खबरों पर देसी गर्ल ने अपना पक्ष रखा है।

शादी के कुछ महीनों बाद ही जब प्रियंका के मां बनने की खबरें उड़ी तो खुद देसी गर्ल की मां मधु को सामने आकर इस पर सफाई देनी पड़ी थी। अब महीनों बाद प्रियंका ने अपने मन की बात की है।अमेरिका में एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में प्रियंका ने कहा, 'मैं हमेशा से मां बनना चाहती हूं, लेकिन जब ईश्वर की मर्जी होगी ये तभी होगा। ये बात मैं पहले भी कह चुकी हूं।


इससे पहले निक जोनास भी पिता बनने पर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं। इससे पहले निक ने सभी के सामने कगा था कि मुझे लगता है कि असली सपना तो यही है, मुझे लगता है कि मैं कुछ ज्यादा जल्दी बड़ा हो गया हूं।या तो अप इसे अनफेयर बताएं या फिर एक्सपीकियंस को पॉजीटिव लें। मैंने अपनी उम्र में बहुत कुछ देखा और सीका है इसलिए मैं अपने बच्चों के साथ ये सब शेयर करना चाहता हूं।

कुछ समय पहले देसी गर्ल अपनी मां के साथ अस्पताल के बाहर नजर आई थीं, जब भी उनके मां बनने की बातें हुई थीं, हालांकि बाद में सामने आया था कि देसी गर्ल अस्पताल में किसी और से मिलने गई थी। हाल ही मेंएक इवेंट में आनंद आहूजा ने सोनम के जूते के फीते बांधे तो सवाल किया जाने लगा कि क्या सोनम प्रेग्नेंट हैं।

Web Title: priyanka chopra finally says on her pregnancy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे