प्रिया प्रकाश वारियर का नया वीडियो हो रहा है जबरदस्त वायरल, आपने देखा क्या?
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 18, 2018 12:24 IST2018-05-18T12:24:48+5:302018-05-18T12:24:48+5:30
Oru Adaar Love Tamil Song Teaser: अपनी आँखों की वजह से पूरे देश में फेमस हुई एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Priya Prakash Varrier Viral Video: Oru Adaar Love Tamil Song Teaser, Priya Prakash Varrier, Roshan Abdul, Shaan Rahman, Omar Lul
मुंबई, 18 मई: कुछ महीनों पहले अपने गाने की सिर्फ एक झलक से ही साऊथ की उभरती एक्ट्रेस प्रिय प्रकाश देश भर के युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज बन गयी थी. महज़ 18 साल की इस एक्ट्रेस की मदहोश कर देने वाली आँखों में पूरा देश डूब गया था. उस वीडियो के वायरल होने के बाद एक दिन में ही प्रिय प्रकाश के 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बन गए थे.
फिल्म 'उरु अदार लव' का एक नया गाना हाल में रिलीज़ किया गया है जिसमें फिर से प्रिया अपनी फिल्म के लीड ऐक्टर रोशन अब्दुल के साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिखेंगी।
देखिये इस गाने का वीडियो -