फैंस की क्लास के बाद प्रतीक बब्बर ने वाइफ सान्या की टॉपलेस फोटो को किया डिलीट

By मेघना वर्मा | Updated: February 18, 2019 12:11 IST2019-02-18T12:11:20+5:302019-02-18T12:11:20+5:30

प्रतीक और सान्या की शादी लास्ट मंथ लखनऊ में हुई थी। मराठी स्टाइल में इस हिंदू सेरेमनी में उनके घर के और कुछ बहुत करीबी लोगों को ही इनवीटेशन मिला था।

Prateik Babbar deletes steamy picture with Sanya Sagar | फैंस की क्लास के बाद प्रतीक बब्बर ने वाइफ सान्या की टॉपलेस फोटो को किया डिलीट

फैंस की क्लास के बाद प्रतीक बब्बर ने वाइफ सान्या की टॉपलेस फोटो को किया डिलीट

प्रतीक बब्बर और उनकी वाइफ सान्या हालही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने ही हिन्दू रिती-रिवाजों से शादी की थी। शादी के बाद अपने पहले वैलेंटाइन डे पर प्रतीक ने अपनी वाइफ के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमे सान्या टॉपलेस दिखाई दी थीं। मगर प्रतीक ने उनसे अभ अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। 

ये है वजह

प्रतीक बब्बर की शेयर की हुई इस फोटो में प्रतीक बॉक्सर्स में दिखे थें वहीं उनकी वाइफ सान्या ने टॉपलेस थीं। इस फोटो को शेयर करने के बाद से ही लोगों ने प्रतीक को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। कुछ ने कहा कि ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर डालना सही नहीं है तो कुछ ने कहा कि ये तो ज्यादा ही हो गया है। वहीं एक यूजर ने ये तक कह डाला की ये पब्लिक के लिए बिल्कुल ऑफुल है।

इन सभी ट्रोलर्स और लगातार र्यूमर्स रहने के बाद प्रतीक ने अपने अकाउंट से ये फोटो डिलीट कर दी है। प्रतीक और सान्या की शादी लास्ट मंथ लखनऊ में हुई थी। मराठी स्टाइल में इस हिंदू सेरेमनी में उनके घर के और कुछ बहुत करीबी लोगों को ही जगह मिली थी। 22 जनवरी को दोनों ही शादी के बंधन में बंध गए थे।

शादी से पहले अपने एक इंटर्व्यू् में प्रतीक बब्बर ने कहा कि वो अब वो शादी के लिए तैयार हैं। उनका मानना है कि रिलेशनशिप को सस्टेन देना चाहिए। शादी के बाद लाइफ और भी खूबसूरत हो जाती है। आपको बता दें सान्या और प्रतीक 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 

Web Title: Prateik Babbar deletes steamy picture with Sanya Sagar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे