Exclusive Interview: शक्ति कपूर के साथ बोल्ड सीन्स करने में नर्वस थीं पूनम, लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप में करेंगी धमाका

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 23, 2018 17:07 IST2018-10-23T17:06:14+5:302018-10-23T17:07:10+5:30

बोल्ड अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मशहूर एक्‍ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। उनकी नई फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Poonam Pandey's Exclusive Interview The Journey Of Karma Movie Date With Ranveer Singh | Exclusive Interview: शक्ति कपूर के साथ बोल्ड सीन्स करने में नर्वस थीं पूनम, लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप में करेंगी धमाका

Exclusive Interview: शक्ति कपूर के साथ बोल्ड सीन्स करने में नर्वस थीं पूनम, लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप में करेंगी धमाका

हमेशा अपने बोल्ड अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मशहूर एक्‍ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। उनकी नई फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी पूनम पाण्डेय ट्रेलर में सारी हदें पार करती हुई नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि इस फिल्म में पूनम पांडे के अलावा शक्ति कपूर भी नजर आएंगे। लम्बे समय के बाद शक्ति किसी फिल्म में नज़र आएंगे। इस फिल्म में शक्ति कपूर अपने से 40 साल छोटी एक्ट्रेस पूनम पाण्डेय से रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा एक बॉलीवुड एरोटिक ड्रामा है, जिसे जगबीर दाहिया डायरेक्ट कर रहे हैं। इस मौके पर पूनम पाण्डेय ने लोकमत न्यूज से खास बातचीत की।

सवाल 1. किस बारें में है फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ और आपका क्या किरदार है?

जवाब: फिल्म की कहानी बहुत खुबसूरत है। ये एक 18 साल की गरीब लड़की की कहानी है कर्मा, जो बहुत खुबसूरत और मासूम है। वो अपनी मां के साथ अकेले रहती है। इस लड़की के सपने बड़े हैं और वो इंजीनियर बनना चाहती है, जिसके लिए अपनी पढ़ाई अमेरिका में करना चाहती है। ये एक रीयलिस्टिक स्टोरी है। उस लड़की के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं। किस्सिंग सीन्स के अलावा फिल्म की कहानी बहुत अच्छी और सच्ची है। फिल्म के गाने भी अच्छे हैं और शायद मैं अगली फिल्म में अपना सिंगिंग डेब्यू भी करूं। लोगों को फिल्म ये बहुत पसंद आएगी क्योंकि  ये फिल्म बहुत इमोशन्स के साथ जुड़ी हुई है और बाकी 'हुस्न और हवस का मुजरा' होने जा रहा है।

सवाल 2. फिल्म में शक्ति कपूर के साथ आपके बहुत इंटिमेट और बोल्ड सीन्स हैं ? क्या आपको ऑक्वर्ड लगा कि वो आपसे 40 साल बड़े हैं? क्या आपको हिचकिचाहट हुई सेट्स पर?

जवाब: मैं बहुत डरी हुई थी। मैं उनके साथ बोल्ड सीन्स करते वक़्त बहुत नर्वस हो रही थी। मैं सेट्स पर किसी को को दिखा नहीं रही थी कि मैं नर्वस हूं। बस यही प्रार्थना कर रही थी कि सारे सीन्स एक टेक में पूरे हो जाएं।

सवाल 3. #MeToo मूवमेंट पर आप क्या कहेंगी? क्या आपके साथ कभी कुछ हुआ है?

जवाब: #MeToo मूवमेंट का जो ये दौर शुरू हुआ है और हर रोज़ नया चेहरा सामने आ रहा है, एक महिला होने के नाते मैं इसको पूरी तरह से सपोर्ट करती हूं। जिस तरह की मेरी पर्सनालिटी है, कंट्रोवर्शियल, बोल्ड की उस तरह की पिक्चर मैं पोस्ट करती हूं। लोग आपको जज करते हैं, आपके ड्रेसिंग सेंस पर, अगर आप लेट आते हो, छोटे कपड़े पहनते हो तो आपकी छवि अलग तरह की बन जाती है। जी मैं भी सेक्सुअली हैरेश्ड हुई हूं। एक बार, दो बार नहीं बल्कि कई बार हुई हूं। मैं इस बारे में सोचना नहीं चाहती क्योंकि हर एक एक्सपीरियंस बहुत भयानक रहा हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती हूं, लेकिन बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि लड़कियां इतनी हिम्मत दिखा कर सामने आ रही हैं। अपने अनुभव शेयर कर रही हैं। हर एक लड़की को ये फेस करना पड़ता है।

सवाल 5. जिस तरह की बोल्ड आप हैं क्या फॅमिली ने कभी इसका विरोध नहीं किया?
देखिये में जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी। मेरी लाइफ में कोई फ़िल्टर नहीं है। ये बात कोई नहीं जानता कि मेरी फेमिली ने मेरा साथ नहीं दिया और हमेशा मेरे अगेंस्ट रही है। मैं एक पंडित ब्राह्मण फेमिली से आती हूं। प्योर वेजीटेरियन, उनके लिए बहुत शॉकिंग था। मैं उनसे उम्मीद करती हूं कि वो मुझे सपोर्ट करें क्योंकि किसिंग और बोल्ड सीन्स बहुत आम बात है।

सवाल 6. किस एक्टर के साथ काम करना आप ड्रीम हैं?

जवाब: मैं और मेरी छोटी बहन दोनों का सपना है कि हम बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के साथ काम करें। मेरे फेवरिट हैं वो।

सवाल 7. वर्ल्ड कप आने वाला है क्या पूनम पाण्डेय अपना वादा पूरा करेंगी?

जवाब: मेरे सारे पेजेज पे हमेशा ये कमेंट्स आते हैं कि इस पर भरोसा ना करो ये हमेशा झूठ बोलती है, लेकिन इस बार मैं कुछ धमाल करुंगी। 2019 वर्ल्ड कप के लिए मैं जरूर कुछ करूंगी।

Web Title: Poonam Pandey's Exclusive Interview The Journey Of Karma Movie Date With Ranveer Singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे