पूनम पांडे ने मदहोश करने वाली अदाओं से किया क्रिसमस विश, वीडियो देख फैंस हो जाएंगे दीवाने

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 25, 2018 08:51 IST2018-12-25T08:51:52+5:302018-12-25T08:51:52+5:30

पूनम ने 24 दिसंबर की देर रात को को यानि 25 दिसबंर के आगमन पर उन्होंने हॉट अंदाज में एक फोटो पोस्ट की है।

Poonam Pandey wishes fans Merry Christmas with this sizzling video, watch | पूनम पांडे ने मदहोश करने वाली अदाओं से किया क्रिसमस विश, वीडियो देख फैंस हो जाएंगे दीवाने

पूनम पांडे ने मदहोश करने वाली अदाओं से किया क्रिसमस विश, वीडियो देख फैंस हो जाएंगे दीवाने

सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से फैंस को मदहोश करने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे ने एक बार फिर से फैंस को अपना दीवाना बना दिया  है। अभी क्रिसमस के त्योहार को उन्होंने फैंस को दीवाना करने के लिए चुना है। पिछले तीन चार सालों से लगातार पूनम पांडे व्हाइट रेड बिकिनी व शॉर्ट ड्रेस में क्रिसमस स्पेशल वीडियो शेयर करती आईं थीं।

अब पूनम ने 24 दिसंबर की देर रात को को यानि 25 दिसबंर के आगमन पर उन्होंने हॉट अंदाज में एक फोटो पोस्ट की है। जो काफी बोल्ड है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि पाडें सेंटा बेबी 2018।

उनकी ये अदा सोशल मीडिया पर एक बार फिर से छा गई है। ऐसा पहली बार नहीं है। जब उन्होंने किसी त्योहार को अपने अंदाज में विश किया हो इससे पहले भी वह कई फेस्टिवल पर अपने ही अंदाज में विश कर चुकी हैं। वहीं, पिछले कई सालों से वह क्रिसमस के नाम पर कई हॉट वीडियो शेयर करती आ रही हैं।  जिनमें फैंस को उनका बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला है।

वहीं, हाल ही में पूनम ने बाथरुम  का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह भीगी भीगी सी नजर आ रही थीं। इस दौरान वह पिंक शर्ट पहने फैंस को आकर्षित करती नजर आ रही थीं। वह बाथरूम के अंदर पानी में भीगती हुई डांस मूव्स करती नजर आ रही थीं।

इस वीडियो ने भी बाकी वीडियोज की तरह से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी,फैंस को पूनम का शावर लेने का अंदाज खासा पसंद आ रहा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।  इससे पहले भी पूनम ने अपनी हॉटनेस के जलवे  बिखरते हुए अपने फैन्स को दीवाना बनाया।

English summary :
Poonam Pandey Merry Christmas video: Actress Poonam Pandey, who always tries something sexy & different to attract their fans on her social media, has once again made the fiance her own lover to wish merry christmas 2018.


Web Title: Poonam Pandey wishes fans Merry Christmas with this sizzling video, watch

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे