पूनम पांडे ने राज कुंद्रा को बताया धोखेबाज, कहा- उनके साथ काम करना सबसे बड़ी गलती थी

By अनिल शर्मा | Updated: July 23, 2021 16:36 IST2021-07-23T15:19:51+5:302021-07-23T16:36:41+5:30

पूनम पांडे ने अश्लील फिल्मों के निर्माण में गिरफ्तार राज कुंद्रा को पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है। ई-टाइम्स से बातचीत में पूनम पांडे ने कहा कि राज कुंद्रा के साथ काम करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।

Poonam Pandey called Raj Kundra a fraud said working with him was the biggest mistake | पूनम पांडे ने राज कुंद्रा को बताया धोखेबाज, कहा- उनके साथ काम करना सबसे बड़ी गलती थी

पूनम पांडे ने राज कुंद्रा को बताया धोखेबाज, कहा- उनके साथ काम करना सबसे बड़ी गलती थी

Highlightsपूनम पांडे ने कहा, जब मैंने उनके साथ MOU साइन किया था. जो कि सिर्फ 1 महीने चला था पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनसे जुड़े लोगों को फ्रॉड, चोर और फोन नंबर लीक करने का आरोप लगाया हैराज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया है

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ने अश्लील फिल्मों के निर्माण में गिरफ्तार राज कुंद्रा को पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है। ई-टाइम्स से बातचीत में पूनम पांडे ने कहा कि राज कुंद्रा के साथ काम करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनसे जुड़े लोगों को फ्रॉड, चोर और फोन नंबर लीक करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया है।

पूनम पांडे ने इंटरव्यू में बताया कि जब मैंने उनके साथ एक समझौता ज्ञापन ( MOU) पर हस्ताक्षर किए, जो एक महीने तक चला, तो यह स्पष्ट हो गया कि वे धोखा दे रहे थे। और बेहद गैर-पेशेवर थे। मैंने अपना अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया। पूनम ने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन में सबसे बड़ी गलती की। वे धोखेबाज हैं।

ऐसे पूनम पर काम का बनाया गया था दबाव

ऐक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरी जिंदगी खुली किताब है। मैं एक अलग लेवल के ट्रॉमा में चली गई थी। मैं खुद को कोसती हूं कि मैंने अपना पासवर्ड और निजी डिटेल्स उनकी टीम के साथ शेयर की थीं। जब हम राज की टीम के पास पहुंचे, तो हमें कहा गया था कि जब तक मैं उनके साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करूंगी, दोबारा काम करना शुरू नहीं करूंगी, तब तक हमें भुगतान नहीं किया जाएगा। 

पूनम ने कहा कि कई कोशिकों के बाद भी मैं काम करने को तैयार नहीं थी। उन्हें पता था कि मैं उनके ऐप पर निर्भर नहीं हूं। ऐक्ट्रेस ने आगे कहा- वे Armsprime के साथ अपने सभी समझौतों को तोड़ देना चाहती थीं। पूनम ने कहा- मेरे नाम पर उन्होंने जो एप क्रिएट किया है मैं उसे इंटरनेट से हटाना चाहती थी। इसके बाद राज ने मुझे पर्सनली अप्रोच किया कि वे उनके दूसरे एप HotShots का हिस्सा बने। यह 100 फीसदी शुद्ध ब्लैकमेल था।

27 जुलाई तक जेल में रहेंगे कुंद्रा

अश्लील वीडियोज मामले में उद्योगपति राज कुंद्रा और रायन थोर्पे को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने कोर्ट में बयान दिया कि उन्हें अभी शक है कि पोर्नोग्राफी से आया पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी में इस्तेमाल किया गया। बकौल पुलिस- कुंद्रा के यस बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका वाले अकाउंट्स में लेनदेन की जांच की जरूरत है।

Web Title: Poonam Pandey called Raj Kundra a fraud said working with him was the biggest mistake

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे