सलमान खान की एक्ट्रेस पूजा में कोविड-19 के लक्षण, एक्टर से टेस्ट को लेकर मांगी मदद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 17, 2020 07:36 IST2020-06-17T07:36:20+5:302020-06-17T07:36:20+5:30

Pooja Dadwal Asks Help From Salman Khan सलमान खान की को-स्टार पूजा डडवाल ने सुपरस्टार से मदद मांगी है और बताया है कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण है।

pooja dadwal asks help from him as she need money for covid-19 | सलमान खान की एक्ट्रेस पूजा में कोविड-19 के लक्षण, एक्टर से टेस्ट को लेकर मांगी मदद

सलमान खान की एक्ट्रेस में दिखे कोरोना के लक्ष्ण (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsलमान खान की को-स्टार रहीं पूजा डडवाल इन दिनों परेशानी के दौर से गुज़र रही हैं पूजा की तबीयत खराब है और यह लगातार बिगड़ती जा रही है।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की को-स्टार रहीं पूजा डडवाल इन दिनों परेशानी के दौर से गुज़र रही हैं। बताया जा रहा है कि पूजा की तबीयत खराब है और यह लगातार बिगड़ती जा रही है।  बताया जा रहा है कि पूजा की तबीयत खराब है। उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उनको पिछले एक हफ्ते से सर्दी-खांसी, फीवर, कमजोरी, सांस लेने में प्रॉब्लम, बदन दर्द, गले में दर्द समेत कई तरह की तकलीफे हैं।

एक्ट्रेस के पास अपना इलाज कराने के पैसे नहीं हैं और उन्होंने सलमान से मदद की गुहार लगाई है। पूजा कुछ साल पहले टीबी से परेशान थीं, उस वक्त भी सलमान ने उनकी मदद की थी।खास बात ये है कि अब पूजा शारीरिक दिक्कतों के साथ ही आर्थिक परेशानी का भी सामना कर रही हैं। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि उनके पास घर में सामान लाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं और अपने जानकारों से 500-1000 रुपये उधार लेकर काम चला रही हैं। ऐसे में उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण आने के बाद कोरोना वायरस होने का डर है, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने अपनी दिक्कत के बारे में बताते हुए भाईजान सलमान खान से मदद मांगी है।

ताजा इंटरव्यू में पूजा ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों से मदद मांगी है, लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी मदद नहीं की है।पूजा ने बताया, ''मुझे भी डर लग रहा है, लेकिन मेरे पास कोरोना टेस्ट कराने के लिए पैसे नहीं हैं।

अब किसी से उधार लेकर मैं अपना इलाज नहीं करवा सकती हूं। यह मौसम का बदलाव है, जल्द ही तबीयत ठीक हो जाएगी, मैं पहले भी सलमान खान से मदद मांग चुकी हूं। उन्होंने मेरी मदद की थी, मुंबई में मेरा 6 से 8 महीने इलाज करवाया था और बाद में गोवा में भी मेरे खाने-रहने की व्यवस्था की थी। आज एक बार फिर से मैं मुसीबत में हूं, सलमान के अलावा कोई और मदद भी नहीं करता है।आज फिर कहती हूं, मैं फिर से मुसीबत में हूं सलमान, मेरी मदद करो।

Web Title: pooja dadwal asks help from him as she need money for covid-19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे