पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई या सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ड्रामा था, अभिनेता ने किया ट्वीट, आने लगे ऐसे कमेंट्स

By अनिल शर्मा | Updated: January 6, 2022 13:12 IST2022-01-06T12:51:38+5:302022-01-06T13:12:46+5:30

केआरके ने ट्वीट में लिखा, क्या सच में पीएम मोदीजी की सुरक्षा में चूक हुई! या ये भी एक ड्रामा था सर्जिकल स्ट्राइक की तरह! मेरी इसपर जल्द समीक्षा...।  

pm modi security breach is true or there was drama like surgical strike krk tweet | पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई या सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ड्रामा था, अभिनेता ने किया ट्वीट, आने लगे ऐसे कमेंट्स

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई या सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ड्रामा था, अभिनेता ने किया ट्वीट, आने लगे ऐसे कमेंट्स

Highlightsकेआरके ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ट्वीट किया हैट्वीट में केआरके ने लिखा है, क्या सच में चूक हुई या फिर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ड्रामा था

मुंबईः मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इस वक्त पीएम मोदी की पंजाब में हुई सुरक्षा चूक का मामला छाया हुआ है। हर कोई इसपर अपनी राय व्यक्त कर रहा है। इस बीच अभिनेता कमाल आर खान यानी केआरके ने भी इस मुद्दे पर गुरुवार एक ट्वीट किया और कहा कि क्या सच में चूक हुई या फिर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह यह भी एक ड्रामा ही था। केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

केआरके ने ट्वीट में लिखा, क्या सच में पीएम मोदीजी की सुरक्षा में चूक हुई! या ये भी एक ड्रामा था सर्जिकल स्ट्राइक की तरह! मेरी इसपर जल्द समीक्षा...।  कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, असलियत बोलने में भक्तों को दिक्कत हो रही है। सभा में सिर्फ 700 लोग आए थे। 70 हजार नहीं। सभा फेल हो गई इसलिए पीएम को वापस जाना पड़ा।

एक अन्य ने लिखा, आप जैसे लोगों पर शर्म आती है, जो सर्जिकल स्ट्राइक को सच में एक ड्रामा कहकर हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करते हैं। राष्ट्र हमेशा किसी भी राजनीतिक दल से बड़ा होता है। जय हिंद।

इसके साथ एक ने कमेंट किया, आपका इंतजार हर भारतीय कर रहा है। एक बार पधारो म्हारो देश फिर आपका समीक्षा हम लोग करेंगे। एक ने लिखा, आपने अपने लिए सही शीर्षक चुना.. देशद्रोही ... जो सर्जिकल स्ट्राइक को ड्रामा बोले उस पर सूट करता है। एक अन्य ने लिखा कि अब तो पाकिस्तान ने भी मान लिया है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था।

गौरतलब है कि बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदीपंजाब के फिरोजपुर में एक रैली करनेवाले थे लेकिन बीच में ही एक फ्लाइओवर पर उनका काफिला रुक गया क्योंकि वहां कुछ प्रदर्शकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी। बीजेपी ने इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक करार देते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। इसके बाद दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा।

Web Title: pm modi security breach is true or there was drama like surgical strike krk tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे