अपार्टमेंट से कूद कर इस एक्ट्रेस ने की खुदखुशी, फिल्मों में ब्रेक के लिए कर रही थी स्ट्रगल

By मेघना वर्मा | Updated: August 30, 2019 18:22 IST2019-08-30T18:22:09+5:302019-08-30T18:22:09+5:30

पुलिस की मानें तो मिली जानकारी के अनुसार पर्ल पंजाबी मानसिक रुप से परेशान चल रही थीं। अभी फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई जारी रखी है। पर्ल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

pearl punjabi punjabi actress committed suicide by jumping her apartment | अपार्टमेंट से कूद कर इस एक्ट्रेस ने की खुदखुशी, फिल्मों में ब्रेक के लिए कर रही थी स्ट्रगल

अपार्टमेंट से कूद कर इस एक्ट्रेस ने की खुदखुशी, फिल्मों में ब्रेक के लिए कर रही थी स्ट्रगल

बॉलीवुड में काम करने की चाहत लेकर हर साल ना जाने कितने ही जवाब मुंबई सपनों के शहर का रुख करते हैं। कितने ही लोगों की किस्तम उनका साथ देती है और कितने ही लोग अपनी बदकिस्तमती को कुबूल करते हुए वापिस अपने घर आ जाते हैं। मगर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो फिल्मों में काम ना मिलने के कारण डिप्रेशन में आज जाते हैं और अपनी जिंदगी के साथ कुछ बुरा कर बैठते हैं। ऐसा ही हुआ पंजाबी एक्ट्रेस पर्ल पंजाबी के साथ। मुंबई में रहकर स्ट्रगल करने वाली पर्ल ने बीती रात अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

शुक्रवार रात की इस घटना ने सभी का दिल दहला दिया है। पर्ल पंजाबी ओशिवारा के पास स्थित घर में रहती थीं। बॉलीवुड में काम करने की तमन्ना लिए वह सपनों की नगरी में सालों से बस एक ब्रेक का इंतजार कर रही थी। मगर अपनी असफलताओं के कारण निराश होकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया। पर्ल की उम्र 22 से 25 साल तक की बताई जा रही है। 

जिस बिल्डिंग में पर्ल पंजाबी रहा करती थी वहां के गार्ड बिपिन कुमार ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना रात में करीब 12:30 बजे हुई थी। किसी के चिल्लाने की आवाज आई और गार्ड रोड पर उस आवाज को सुनकर दौड़ पड़ा। चिल्लाने की आवाज थर्ड फ्लोर से आ रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पर्ल पंजाबी का उनकी मां के साथ अक्सर झगड़ा होता था। इसी वजह से उनके फ्लोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। 

टाइम्स की खबर की मानें तो बताया जा रहा है कि पर्ल पंजाबी इससे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हैं। मगर इस बार उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस की मानें तो मिली जानकारी के अनुसार पर्ल मानसिक रुप से परेशान चल रही थीं। अभी फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई जारी रखी है। पर्ल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया ये भी जा रहा है कि पर्ल उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की दोस्त थीं।

Web Title: pearl punjabi punjabi actress committed suicide by jumping her apartment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे