पायल रोहतगी ने करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर की लगाई क्लास , कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 27, 2019 11:26 IST2019-05-27T11:26:30+5:302019-05-27T11:26:30+5:30

वीडियो में पायल ने कहा है कि 50 साल के बाद #TaimurAliKhan भी बॉलीवुड के सुपरस्टार होंगे और भारतीय लोग फिर अपने बच्चों का नाम यह जिहादी मुग़ल रुल्स के नाम पर से रख कर ख़ुशी महसूस करेंगे।

payal rohatgi slams kareena kapoor khan for naming her son taimur ali khan | पायल रोहतगी ने करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर की लगाई क्लास , कही ये बात

पायल रोहतगी ने करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर की लगाई क्लास , कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर अली खान पर जमकर निशाना साधा है। पायल ने करीना पर भारतीय संस्कृति और परंपरा का मजाक उड़ाने की बात कही है और ऐसी महिलाओं के सशक्त होने की बात को भी चुनौती दी है। पायल ने एक वीडियो के जरिए कहा है कि करीना ने अपने बेटे के नाम तैमूर गलत रखा है।

वीडियो में पायल ने कहा है कि 50 साल के बाद #TaimurAliKhan भी बॉलीवुड के सुपरस्टार होंगे और भारतीय लोग फिर अपने बच्चों का नाम यह जिहादी मुग़ल रुल्स के नाम पर से रख कर ख़ुशी महसूस करेंगे। वह रे वह हिंदुस्तान का इतिहास और भारत का ।



 पायल ने आहे कहा कि भारत की फर्जी मीडिया तैमूर की बहुत बड़ाई करती है और 100 साल के बाद न मैं रहने वाली हूं और न ही करीना लेकिन उनके बेटे रहेंगे और वह बॉलीवुड का हीरो बन चुका होगा क्योंकि वह करीना के बेटे हैं। जितने भी एक्टर्स और एक्ट्रेस है उनके बच्चें स्कूल जाने के बाद घूम-फिरकर एक्टर ही बनते हैं। तो वह बॉलीवुड का स्टार बन गया होगा और हमारे बच्चों के बच्चे उनकी पूजा करने लगेंगे। भारत पर जिस तैमूर अली खान ने चढ़ाई की थी


तैमूर, बाबर का वंश से था। तब हम हमारे बच्चों के नाम इनके नामों पर रखेंगे और हमारी 50 से 100 वर्षों के बाद की जनरेशन ऐसी होगी। हिंदुस्तान में हिंदू राजा के नाम पर चाहे वह शिवाजी महाराज हो या महा राणा प्रताप के नाम पर बच्चें नहीं होंगे लेकिन हमारे पास तैमुर अली खान और बाबर होंगे और इनके नाम से बच्चें होंगे। ऐसी महिलाओं को मजबूत माना जाता है जोकि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का मजाक बनाए और वह ऐसे मुग़ल राजा का प्रचार कर रहे हैष जोकि बर्बर था और ऐसी महिला को मजबूत महिला माना जाता है, यह आपके विचार है। यह बात मुझे बहुत विचित्र लगती है।

Web Title: payal rohatgi slams kareena kapoor khan for naming her son taimur ali khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे