एक्ट्रेस पायल रोहतगी का कांग्रेसियों पर हमला, कहा- खतरे में है हिन्दू जाति- हर कांग्रेसी नेता को बताया गांधी सरनेम का गुलाम

By मेघना वर्मा | Updated: May 19, 2019 11:02 IST2019-05-19T11:02:28+5:302019-05-19T11:02:28+5:30

इससे पहले भी पायल ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर अपना बयान रखा था। पायल ने साध्वी प्रज्ञा के पक्ष में ट्वीट किया था जिसके बाद  यूजर्स ने उनसे सवाल पूछ लिए जिस पर एक्ट्रेस ने कहा है कि मैं साध्वी प्रज्ञा जी की समर्थक हूं।

payal rohatgi attacks on congress rahul gandhi and priyanka gandhi and says hindu is not save in India | एक्ट्रेस पायल रोहतगी का कांग्रेसियों पर हमला, कहा- खतरे में है हिन्दू जाति- हर कांग्रेसी नेता को बताया गांधी सरनेम का गुलाम

एक्ट्रेस पायल रोहतगी का कांग्रेसियों पर हमला, कहा- खतरे में है हिन्दू जाति- हर कांग्रेसी नेता को बताया गांधी सरनेम का गुलाम

लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव आज देशभर में हो रहा है। बॉलीवुड के एक्टर्स का इस चुनाव में लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। इसी के चलते रविवार को पायल रोहतगी ने भी लोगों के बीच अपनी बात रखी है। पायल ने वीडियो शेयर करके बताया कि देश में हिंन्दू जाति के लोगों पर खतरा है। 

पायल ने शेयर किए वीडियो में कहा, ना मुस्लिम खतरे में हैं और ना ही नॉन सुरवाना जाति के लोग, अगर खतरे में कोई है तो वो हैं हिन्दु जाति के लोग। खुद के पैर पर कुल्हाड़ी ना मारें। इसके बाद पायल ने लोगों से मोदी को वोटर करने की अपील की है। पायल रोहतगी ने एक बार फिर से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके पायल ने हर कांग्रेसी को गांधी सरनेम का गुलाम बता दिया है। 

पायल ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कहती दिख रही हैं, 'बी आर अंबेडकर ने तब कहा था कि कांग्रेस में एक भी नेता एक दूसरे से सहमत नहीं होते थेl किसी में भी मोहन दास करम चंद गांधी को मस्का लगाने के अलावा कुछ भी सही करने का मोरल फाइबर नहीं था और यही प्रोसेस आज के समय भी हो रहा है।' 

'आज कांग्रेस के नेता अपने दूसरे किसी नेता के साथ किसी भी विषय पर सहमत नहीं होंगे लेकिन वह सदैव एक विषय पर सहमत होंगे कि राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दो या राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री का दावेदार बना दो या उनकी बहन प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री के पद का दावेदार बना दों तो क्यों? क्योंकि वह इंदिरा गांधी की शक्ल रखती हैं।'



 

पायल रोहतगी ने आगे कहा,'वह कभी भी इस बात पर सहमत नहीं होंगे कि आप एक सही आदमी को देश के या पार्टी का प्रधानमंत्री के पद का दावेदार बनाओं लेकिन वह सिर्फ गांधी सरनेम वाले व्यक्ति को अपने पार्टी का अध्यक्ष बनाओं चाहते हैं क्योंकि ऐसा करके वह अपनी जगह सुरक्षित करते हैं। ऐसा ही कुछ 1947-48 में शायद हुआ होगा।



 

'यही बात हमारे पहले कानून मंत्री बी आर अंबेडकर ने कहा था जिनकी हमारे देश के दलित वर्ग पूजा करते है। उन्होंने गांधी जी की मृत्यु नाथूराम गोडसे के हाथों होने पर यह कहा था कि मोहनदास करमचंद गांधी की मृत्यु से लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्ति मिलेगी लेकिन दुःख की बात यह है कि आज भी कांग्रेस पार्टी में वही बंधुआ मजदूरी और गुलामी उपस्थित है जोकि वह गांधी सरनेम की करते आ रहे हैं। जोकि वह 1948 में महात्मा गांधी की किया करते थे। हम आज भी इसके चलते एक भी कांग्रेस में ऐसा नेता नहीं देखते जो खुद की आवाज रखता हों। जो सही आवाज हो और जिससे देश का भला हो सकें।'

ये पहली बार नहीं है जब पायल ने कोई पॉलिटिकल बयान दिया हो। इससे पहले भी पायल ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर अपना बयान रखा था। पायल ने साध्वी प्रज्ञा के पक्ष में ट्वीट किया था जिसके बाद  यूजर्स ने उनसे सवाल पूछ लिए जिस पर एक्ट्रेस ने कहा है कि मैं साध्वी प्रज्ञा जी की समर्थक हूं, उन्हें झूठे हिंदू आतंकी कैंपेन में कांग्रेस ने जेल भेजा था। 

 

Web Title: payal rohatgi attacks on congress rahul gandhi and priyanka gandhi and says hindu is not save in India