नई दिल्ली: शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' का अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती 12 दिन में ही दुनिया भर से 850 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। हालांकि अब फिल्म का जलवा कमजोर पड़ रहा है। 13वें दिन, यानी कि सोमवार, 6 फरवरी को 'पठान'ने पहली बार 10 करोड़ से कम की कमाई की।
ट्रेड विश्लेषक रमेश बाला के अनुसार 'पठान' ने सोमवार, 6 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये कमाए। 'पठान' 12वें दिन यानी रविवार, 5 फरवरी को 28 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा है कि सप्ताह का अंत और छुट्टियां होने के कारण 5 फरवरी को ज्यादा लोग फिल्म देखने गए जबकि सोमवार को ये संख्या कम हो गई।
रमेश बाला के मुताबिक 'पठान' की दुनिया भर में कमाई करीब 850 करोड़ रुपये के ऊपर हो गई है। इस फिल्म से शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी और 12 दिनों में ही कमाई के आंकड़े बताते हैं कि शाहरुख खान का जलवा अभी बरकरार है।
रिलीज के 11वें दिन यानी कि 4 फरवरी को 'पठान' ने 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ‘दंगल’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। अगर आमिर खान अभिनित सुपरहिट फिल्म दंगल की बात की जाए तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 387 करोड़ रुपये जुटाए थे। 13 दिन बाद भारत में पठान की कमाई 434 करोड़ हो चुकी है।
अगर अन्य फिल्मों की बात की जाए तो केजीएफ-2 के हिंदी संस्करण ने 435 करोड़ और 'बाहुबली 2' के हिंदी संस्करण ने 511 करोड़ रुपये कमाए थे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ‘पठान’ इन फिल्मों से भी आगे निकल सकती है।
बता दें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान एक भारतीय खुफिया एजेंट के रोल में हैं जिसका कोडनेम पठान है। वहीं दीपिका पादुकोण भी किंग खान की ही तरह जासूस बनी हैं। फिल्म में विलेन की भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है।