नेहा धूपिया का ये कमेंट रास नहीं आया लोगों को, ट्रोलर्स बोले- करें तो करें क्या जाएं तो जाएं कहां!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 13, 2020 09:41 IST2020-03-13T09:41:07+5:302020-03-13T09:41:07+5:30

कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया और उसके सभी पांच बॉयफ्रेंड को भी वहीं बुलाया, उन सबके सामने उसने अपनी गर्लफ्रेंड के जोरदारा तमाचा मारा

neha dhupia in mtv roadies after take a stand of girl who have five boyfriend | नेहा धूपिया का ये कमेंट रास नहीं आया लोगों को, ट्रोलर्स बोले- करें तो करें क्या जाएं तो जाएं कहां!

नेहा धूपिया का ये कमेंट रास नहीं आया लोगों को, ट्रोलर्स बोले- करें तो करें क्या जाएं तो जाएं कहां!

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है।नेहा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो वेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है। नेहा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो वेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। नेहा इन दिनों एमटीवी रोडीज में नजर आ रही हैं। नेहा धूपिया यहां अक्सर कंटेस्टेंट्स को सलाह देती नजर आती हैं, तो कभी कंटेस्टेंट पर वह नाराज होती भी नजर आती हैं।

नेहा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कंटेस्टेंट पर नाराज होती नजर आ रही हैं। हाल ही में नेहा का ऐसा बर्ताव देखकर फैंस भी उनसे काफी नाराज हो गए हैं।  नेहा के इस बर्ताव की फैंस सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं। दरअसल कंटेस्टेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था जिस पर वह भड़क गई थीं।

 कंटेस्टेंट ने बताया था कि उसकी गर्लफ्रेंड का उसके अलावा पांच लोगों से अफेयर था।  कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया और उसके सभी पांच बॉयफ्रेंड को भी वहीं बुलाया। उन सबके सामने उसने अपनी गर्लफ्रेंड के जोरदारा तमाचा मारा। ये सुनकर नेहा भड़क जाती हैं।

नेहा ने कहा कि ये जो तू बोल रहा है न कि तूने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ा मारा। सुन मेरी बात ये उसकी पसंद है, परेशानी तुम्हारे साथ है। तुम्हें ये किसने अधिकार दिया कि तुम एक लड़की को थप्पड़ मारो। उनकी इस बात पर लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया है।

वहीं इससे पहले एक लड़की ने जब नेहा से कहा था कि उसने एक लड़के को मारा है तो नेहा काफी खुश हुईं थी तो लोग उनके दोहरे व्यवहार काफी नाराज हैं। ऐसे में लोगों ने ट्रोल करते हुए यूजर ने नेहा से पूछा, 'मेरी पांच गर्लफ्रेंड हैं और इसके लिए मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे तमाचा मारा। नेहा धूपिया क्या आप मुझे बताएंगी कि ये तो मेरी चॉइस है?।





Web Title: neha dhupia in mtv roadies after take a stand of girl who have five boyfriend

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे