कपिल शर्मा ने नवाजुद्दीन का बंगले को लेकर अपने शो में उड़ाया मजाक, वायरल हो रहा वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: April 25, 2022 11:06 IST2022-04-25T10:36:19+5:302022-04-25T11:06:27+5:30

नवाजुद्दीन ने मुंबई में अपने पिता की याद में नवाब नाम से एक बंगाला बनाया है जिसकी दीवारें पूरी सफेद हैं। इस बंगले का जिक्र करते हुए कपिल शर्मा अभिनेता से पूछते हैं कि क्या वह कभी इसकी छत पर कबूतर उड़ाने गए।

Nawazuddin Siddiqui reacts after kapil sharma makes fun of his white bungalow | कपिल शर्मा ने नवाजुद्दीन का बंगले को लेकर अपने शो में उड़ाया मजाक, वायरल हो रहा वीडियो

कपिल शर्मा ने नवाजुद्दीन का बंगले को लेकर अपने शो में उड़ाया मजाक, वायरल हो रहा वीडियो

Highlightsसोनी एंटरटेनमेंट द्वारा द कपिल शर्मा शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें हीरोपंती 2 की स्टार कास्ट नजर आ रहे हैंइस वीडियो में शो के होस्ट कपिल शर्मा अभिनेता नवाजुद्दीन के सफेद बंगले को लेकर हंसी उड़ाते हैंनवाजुद्दीन ने बंगले को लेकर एक साक्षात्कार में कहा कि मेरा बंगला बहुत महंगा है

मुंबईः द कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में हीरोपंती 2 के प्रमोशन के सिलसिले में इसके स्टारकास्ट नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टाइगर श्रॉफ समेत तारा सुतारिया और फिल्म निर्माता अहमद खान नजर आएंगे। इसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोनी एंटरटेनमेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इसे प्रोमो में कपिल नवाजुद्दीन के नए बंगले नवाब को लेकर मजाक उड़ाते नजर आए।

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन ने मुंबई में अपने पिता की याद में नवाब नाम से एक बंगाला बनाया है जिसकी दीवारें पूरी सफेद हैं। इस बंगले का जिक्र करते हुए कपिल शर्मा अभिनेता से पूछते हैं कि क्या वह कभी इसकी छत पर कबूतर उड़ाने गए। या कि वे इसमें बैठकर ऐसा अनुभव करते हैं कि वही प्रेसिडेंट हैं। 

 कपिल शर्मा कहते हैं, “नवाजुद्दीन भाई ने हाल ही में कमाल का बंगला बनाया है पूरा सफेद रंग का हमने देखा भाई। व्हाइट हाउस। आगे वह नवाजुद्दीन से पूछते हैं, कभी जब अंदर बैठे होते हो घर के तो महसूस नहीं होता कि अपुन ही प्रेसिडेंट है। कपिल नवाजुद्दीन के बंगले पर एक और जुमला कसते हैं कि 'बंदा नई शर्ट भी सिलवा ले अगर सफेद रंग की तो संभल के रहता है कि कहीं गंदी ना हो जाए। तो आपने सफेद बंगला बनाया है तो क्या आप कबूतर उड़ाने जाते हैं छत पर।'

हाल ही में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया कि क्या कमर्शियल फिल्में करने से उन्हें अपना नया बंगला 'नवाब' बनाने में मदद मिली, जिस पर उन्होंने कहा, "मेरा...बंगला बहुत महंगा है। केवल 4-5 फिल्मों में नहीं बन पाता।" उन्होंने कहा कि कुछ फिल्मों में पैसा नहीं है...'मंटो' तो मैंने मुफ्त में भी की है और (ऐसी फिल्में पसंद आईं तो) आगे भी करता रहूंगा।"

Web Title: Nawazuddin Siddiqui reacts after kapil sharma makes fun of his white bungalow

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे