गूगल ने रश्मिका मंदाना को डिक्लेयर किया नेशनल क्रश, सोशल मीडिया पर #NationalCrushRashmika हुआ ट्रेंड

By अमित कुमार | Updated: November 23, 2020 14:25 IST2020-11-23T14:07:45+5:302020-11-23T14:25:11+5:30

रश्मिका की अभी महज 10 फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के कारण उनकी फैन फॉलोइंग की संख्या काफी अधिक है।

NationalCrushRashmika trends after Google declares Rashmika Mandanna as the National Crush of India 2020 | गूगल ने रश्मिका मंदाना को डिक्लेयर किया नेशनल क्रश, सोशल मीडिया पर #NationalCrushRashmika हुआ ट्रेंड

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights रश्मिका साउथ इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय नाम है। जैसे ही रश्मिका गूगल पर 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया 2020' बन गई, उनके प्रशंसकों को बहुत खुशी हुई। रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत कर्नाटक फिल्म उद्योग में की थी।

आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि इस साल दक्षिण की एक अभिनेत्री 'नेशनल क्रश' बन गई हैं। इस एक्ट्रेस का नाम रश्मिका मंदाना है। गूगल ने रश्मिका को 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया 2020' नाम दिया है। 'नेशनल क्रश ऑफ़ इंडिया 2020' के लिए Google की खोज से रश्मिका मंदाना के नाम का पता चला है।

रश्मिका साउथ इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय नाम है। पहले इसे 'कर्नाटक क्रश' के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब उसकी लोकप्रियता राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है। जैसे ही रश्मिका गूगल पर 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया 2020' बन गई, उनके प्रशंसकों को बहुत खुशी हुई। सोशल मीडिया पर #NationalCrushRashmika ट्रेंड कर रहा है। फैंस रश्मिका को बधाईयां दे रहे हैं।

रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत कर्नाटक फिल्म उद्योग में की थी। उनकी पहली फिल्म 'किरिक पार्टी' थी जो 2016 में रिलीज़ हुई थी। रश्मिका की पहली फिल्म सुपरहिट हुई। इसके बाद, वह 2017 में चमाक और अंजनिपुत्र जैसी हिट फिल्मों में दिखाई दीं। लगातार हिट फिल्में देने के बाद, उन्होंने तेलुगु उद्योग में अपनी शुरुआत की और प्रशंसकों की पसंदीदा अभिनेत्री बन गई।

विजय देवराकोंडा अभिनीत फिल्म 'गीता गोविंदम' में रश्मिका की अदाओं ने प्रशंसकों को दीवाना कर दिया। जल्द ही रश्मिका अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह तमिल फिल्म 'कार्ति सुल्तान' और कन्नड़ फिल्म 'पोगारू' में भी नजर आएंगी। अब तक, रश्मिका अपने स्टाइल के कारण चर्चा में थी। लेकिन अब वह 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया 2020' बन गई है।

Web Title: NationalCrushRashmika trends after Google declares Rashmika Mandanna as the National Crush of India 2020

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे