B'day Special: ऑनस्क्रीन 'बेटी' के प्यार में पड़े थे नाना पाटेकर, जानें मनीषा के साथ उनकी दिलचस्प लव स्टोरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 1, 2018 10:01 IST2018-01-01T10:00:19+5:302018-01-01T10:01:14+5:30

90 के दशक की अभिनेत्री मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के इश्क के किस्से आज भी फैंस की जुबां पर हैं।

Nana Patekar Birthday Special: Love story with onscreen daughter Manisha Koirala | B'day Special: ऑनस्क्रीन 'बेटी' के प्यार में पड़े थे नाना पाटेकर, जानें मनीषा के साथ उनकी दिलचस्प लव स्टोरी

B'day Special: ऑनस्क्रीन 'बेटी' के प्यार में पड़े थे नाना पाटेकर, जानें मनीषा के साथ उनकी दिलचस्प लव स्टोरी

बॉलीवुड में अपने अभिनय के साथ दमदार डॉयलाग्स के मालिक नाना पाटेकर का जलवा आज भी बरकरार है। नाना एक ऐसे अभिनेता हैं जिसकी लवस्टोरी ने एक जमाने में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 90 के दशक की अभिनेत्री मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के इश्क के किस्से आज तक फैंस की जुंबा पर चढ़े हैं। नाना गुस्सेल मिजाज थे वहीं मनीषा को अड़ियल अंदाज के लिए जाना जाता था। मनीषा के साथ 'खामोशी' फिल्म में वह एक पिता के रोल में भी नजर आए थे। माना जाता है कि मनीषा की वजह से ही नाना पाटेकर ने ये फिल्म की थी।

नाना का साथ चाहती थी मनीषा

नाना के इश्क में डूबी  मनीषा उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन नाना उस वक्त पहले से ही शादीशुदा थे। मनीषा हर कीमत पर बस नाना का साथ चाहती थीं। जिस कारण से उन्होंने कई लोगों से पंगा भी लिया था। मनीषा नाना से इतना प्यार करती थीं कि उन्होंने खुद को नाना के मुताबिक ढालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

खुलकर किया था रिश्ते को स्वीकार

नाना ने मनीषा के साथ अपने रिश्ते को कभी नहीं छुपाया। कहा जाता है ये दोनों लंबे समय  तक लिव-इन में भी रहे थे।  नाना ने तलाक भी अपनी पत्नी से मनीषा के कारण ही लिया था। 90 के दशक में ये दोनों अवार्ड फंक्शन में साथ दिखते थे। कई इंटरव्यू में भी इन्होंने अपने रिश्ते को स्वीकार किया था।

नाना के साथ दूसरी अभिनेत्री देख भड़की थी मनीषा

एक दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मनीषा कोइराला ने नाना को किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ पकड़ लिया। जब शूट खत्म होने के बाद रात के समय मनीषा नाना के मेकअप रूम में पहुंची तो वहां नाना के साथ एक्ट्रेस आयशा जुल्का मौजूद थीं। आयशा को नाना के साथ देख मनीषा इतनी गुस्सा हो गईं की उनपर चीखने-चिल्लाने लगीं। वहीं आयशा भी मनीषा के इस व्यवहार को देख शांत नहीं रह पाई और वह भी उनपर चिल्लाने लगी। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। इसके बाद नाना पाटेकर ने दोनों के बीच में आकर झगड़े को शांत कराया था। जिसके बाद नाना और मनीषा का प्यार हमेशा के लिए दिलों में दफन हो गया।

लोकमत न्यूज की तरफ से नाना पाटेकर को जन्मदिन और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

Web Title: Nana Patekar Birthday Special: Love story with onscreen daughter Manisha Koirala

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे