पॉप स्टार माइली सायरस को फैन ने भीड़ में घुसकर जबरदस्ती किया Kiss, वीडियो हुआ वायरल
By रजनीश | Updated: June 4, 2019 18:55 IST2019-06-04T18:55:20+5:302019-06-04T18:55:20+5:30
फैन्स ही किसी को स्टार बनाते हैं और कई बार यही चहेते लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं। ऐसे ही एक फैन्स ने हॉलिवुड एक्ट्रेस माइली सायरस के साथ कुछ ऐसा किया कि उनको असहज कर दिया...

लोगों ने माइली को जबरन किस वाले शख्स की जमकर आलोचना की है।
हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और सिंगर माइली सायरस का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में माइली को उनका एक फैन जबरदस्ती किस करता हुआ दिख रहा है। फैन ही लोगों को आगे भी बढ़ाते हैं इन्हीं में से कुछ फैन कई बार एक्टर-एक्ट्रेस और फेमस पर्सनालिटी के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं।
रविवार को माइली जब स्पेन के बार्सिलोना शहर में अपने पति लियाम हेम्सवर्थ के साथ होटेल से बाहर निकलीं तो मीडिया और फैन्स ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच एक फैन ने उन्हें जबरन पकड़ कर किस कर लिया।
इस भीड़ से उन्हें निकालने के लिए बॉडीगॉर्ड्स को बीच में आना पड़ा। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो सामने आने के बाद लोगों ने माइली को जबरन किस वाले शख्स की जमकर आलोचना की है।
इसके साथ ही उन्होंने ऐक्ट्रेस के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और बॉडीगार्ड्स को ज्यादा अलर्ट रहने की भी सलाह दी।