मलाइका अरोड़ा ने गले में पहना ऐसा पेंडेंट, क्या अर्जुन के साथ रिश्ते पर लगा रही हैं मुहर?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 30, 2018 09:28 IST2018-11-30T09:28:14+5:302018-11-30T09:28:14+5:30

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की नजदीकियां आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं

malaika arora wore am pendent did she confirmed her relation with arjun kapoor | मलाइका अरोड़ा ने गले में पहना ऐसा पेंडेंट, क्या अर्जुन के साथ रिश्ते पर लगा रही हैं मुहर?

मलाइका अरोड़ा ने गले में पहना ऐसा पेंडेंट, क्या अर्जुन के साथ रिश्ते पर लगा रही हैं मुहर?

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की नजदीकियां आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों गॉसिप का सबसे हॉट टॉपिक बने हुए हैं. बात शादी तक पहुंच गई है और खबरों की मानें तो अर्जुन-मलाइका नए साल में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

दोनों ने एक घर भी ले लिया है और अब मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख कर लग रहा है कि वह अर्जुन के साथ वाकई घर बसाने जा रही हैं. दरअसल, तस्वीर में मलाइका ने अपने गले में एक पेंडेंट पहना हुआ है, जिस पर अंग्रेजी अक्षर 'एएम' लिखा हुआ नजर आ रहा है.

लोग इसे अर्जुन और मलाइका के इनीशियल से जोड़ रहे हैं. वैसे भी, पिछले कई दिनों से अर्जुन और मलाइका अक्सर साथ-साथ नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते दोनों एक रेस्तरां में डिनर करने के लिए भी गए थे. यही नहीं, मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन उनके साथ इटली भी गए थे.

दोनों को इटली के मिलान एयरपोर्ट पर स्पॉट भी गया था. हाल ही में अर्जुन चैट शो 'कॉफी विद करण' में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यह खुलासा भी कर चुके हैं कि वह अब सिंगल नहीं हैं. खैर दोनों ने इस मामले में अब तक कुछ कहा तो नहीं है, देखते हैं, अर्जुन और मलाइका अपने रिश्ते को लेकर अधिकारिक घोषणा कब करते हैं.

Web Title: malaika arora wore am pendent did she confirmed her relation with arjun kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे