जब मलाइका अरोड़ा ने कपिल शर्मा से पूछा बच्चों को लेकर मजेदार सवाल, तब कपिल ने दिया ऐसा जवाब

By वैशाली कुमारी | Updated: October 2, 2021 16:09 IST2021-10-02T16:01:13+5:302021-10-02T16:09:16+5:30

इस बार के एपिसोड में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा , गीता कपूर और टेरेंस लुइस नजर आने वाले हैं। सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में मलाइका कपिल से बच्चों को लेकर बेहद ही मजेदार सवाल पूछते हुए दिखाई दे रही हैं।  

Malaika Arora asked Kapil Sharma a funny question about children, then Kapil gave such an answer | जब मलाइका अरोड़ा ने कपिल शर्मा से पूछा बच्चों को लेकर मजेदार सवाल, तब कपिल ने दिया ऐसा जवाब

मलाइका अरोड़ा

Highlightsशो के प्रोमो में मलाइका सिर्फ कपिल की नहीं बल्कि टेरेंस की भी टांग खींचते हुए दिखाई दे रहीं हैमलाइका को सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 में मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर के साथ जज के तौर पर भी देखा जाता है

कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा हमेशा ही अपने मजेदार अंदाज से अपने दर्शकों का दिल जीत लेते है। वहीं बात करें शो की तो शो में हर हफ्ते कोई ना कोई नया गेस्ट आता ही रहता है। वहीं इस बार के एपिसोड में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा , गीता कपूर और टेरेंस लुइस नजर आने वाले हैं। सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में मलाइका कपिल से बच्चों को लेकर बेहद ही मजेदार सवाल पूछते हुए दिखाई दे रही हैं।  

बात करे प्रोमो के वीडियो की तो इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि  मलाइका कपिल से पूछती हैं कि, हमारा शो तो सीजनल होता है और इस वजह से हमें शो के बाद छुट्टी मिल जाती है। लेकिन आपका शो तो डेली का है आप इसके लिए करीब पूरा साल ही शूट करते हैं, तो इस सब के बीच ये सब काम करने का टाइम आपको कब मिलता है? तभी गीता भी मजेदार अंदाज में बोलती हैं कि, आपका मतलब है दो छोटे-छोटे बच्चे? और मलाइका इसपर जोर से हंसतें हुए हां कहती हैं। तभी कपिल अपनी हाजिरजवाबी से कहते है कि, साढ़े नौ से 11 शो चलता है, इसके बाद जब ये लोग सीआईडी चलाते हैं। कपिल के इस जवाब से वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसनें लगते हैं।

शो के प्रोमो में कपिल टेरेंस की टांग खींचते हुए दिखाई दे रहें है। कपिल टेरेंस को नोरा फतेही के नाम से चिढ़ाने लगते हैं। बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर के अलावा मलाइका को सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 में मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर के साथ जज के तौर पर भी देखा जाता है। इन दिनों वो एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर ही एक दूसरे की फोटो शेयर करते रहते हैं।

Web Title: Malaika Arora asked Kapil Sharma a funny question about children, then Kapil gave such an answer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे