महिका शर्मा का दिखा बोल्ड अंदाज, 'बिग बॉस-13' में भी मचा सकती हैं धमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2019 16:46 IST2019-09-04T16:46:30+5:302019-09-04T16:46:30+5:30

महिका शर्मा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, क्रिकेटर शाहिद आफरीदी और अन्य हस्तियों के बारे में विवादित बयान देकर भी महिका चर्चा में बनी रहती हैं

Mahika Sharma's bold style | महिका शर्मा का दिखा बोल्ड अंदाज, 'बिग बॉस-13' में भी मचा सकती हैं धमाल

महिका शर्मा का दिखा बोल्ड अंदाज, 'बिग बॉस-13' में भी मचा सकती हैं धमाल

Highlightsटीवी की चर्चित और विवादित एक्ट्रेस महिका शर्मा महिका शर्मा पेशे से मॉडल हैंइंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के कुछ ही दिनों में महिका ने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना लिया है

टीवी की चर्चित और विवादित एक्ट्रेस महिका शर्मा महिका शर्मा पेशे से मॉडल हैं. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के कुछ ही दिनों में महिका ने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना लिया है. टेलीविजन के साथ साथ महिका बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी में भी काम किया था.

 इसके अलावा ढेरों फिल्म में लोग उन्हें देख चुके हैं. चर्चित टीवी सीरियल रामायण, तू मेरे अगल बगल है, दी सूट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर जैसे सीरियलों में काम कर चुकी महिका शर्मा आने वाले दिनों में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन13 में दिख सकती हैं.

एक्ट्रेस महिका शर्मा आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है .


इंस्टाग्राम पर महिका के फॉलोअर्स की अच्छी खासी तादाद है. लेकिन महिका को सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव देखा जाता है. मॉडलिंग की दुनिया में होने के कारण महिका अपने आउटफिट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी बिकिनी वाली तस्वीरों को देखकर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं.

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, क्रिकेटर शाहिद आफरीदी और अन्य हस्तियों के बारे में विवादित बयान देकर भी महिका चर्चा में बनी रहती हैं.
 

Web Title: Mahika Sharma's bold style

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे