25 साल छोटे लड़के को डेट कर रही है 61 साल की ये सिंगर, जानिए पूरी डिटेल्स

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 31, 2019 14:37 IST2019-12-31T14:37:52+5:302019-12-31T14:37:52+5:30

अमेरिका की फेमस सिंगर मैडोना इस दिनों किसी को डेट कर रही हैं। मैडोना खुद से 25 साल छोटे लड़के को डेट कर रही हैं।

Madonna, 61, and her toyboy beau Ahlamalik Williams, 25, have said I LOVE YOU and are already 'getting serious', reveals his father | 25 साल छोटे लड़के को डेट कर रही है 61 साल की ये सिंगर, जानिए पूरी डिटेल्स

25 साल छोटे लड़के को डेट कर रही है 61 साल की ये सिंगर, जानिए पूरी डिटेल्स

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने से 10 साल छोटे निक को जब डेट करना शुरू किया तो हर कोई चौंक गया था।प्रियंका की तरह से और भी कई सेलेब्स हैं जो अपने से छोटे लड़के को डेट कर रहे हैं या कर चुके हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने से 10 साल छोटे निक को जब डेट करना शुरू किया तो हर कोई चौंक गया था।प्रियंका की तरह से और भी कई सेलेब्स हैं जो अपने से छोटे लड़के को डेट कर रहे हैं या कर चुके हैं। लेकिन अगर कोई 25 साल छोटे लड़के को डेट करे तो इस पर विश्वास करना आसान नहीं होगा।

डेली मेल की खबर के अनुसार अमेरिका की फेमस सिंगर मैडोना इस दिनों किसी को डेट कर रही हैं। मैडोना खुद से 25 साल छोटे लड़के को डेट कर रही हैं।  लडके का नाम Ahlamalik Williams है। लड़का पेशे से डांसर है।

खबर के अनुसार विलियम्स के पिता ने मैडोना पहले ही कह चुकी हैं कि वह विलियम्स से प्यार करती हैं। उन्होंने बताया है कि जब विलियम्स और मैडोना ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था तो वह उनसे मिले थे। अब दोनों का रिश्ता गहराता जा रहा है।

इतना ही नहीं उन्होंने बताया है कि  मैडोना ने लास वेगास के सीजर्स पैलेस में एक शो के बाद उनको और उनकी पत्नी लॉरी को डिनर पर बुलाया था। विलियम्स के पिता को इस बात से ऐतराज भी नहीं है कि उनके बेटे की गर्लफ्रेंड उससे काफी बड़ी है। 

मैडोना और विलियम्स में 36 साल का फर्क है। मैडोना विलियम्स से 25 साल करीब बड़ी हैं।  लड़के के पिता ने ये भी कहा है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है वह दोनों के लिए खुश हैं।

Web Title: Madonna, 61, and her toyboy beau Ahlamalik Williams, 25, have said I LOVE YOU and are already 'getting serious', reveals his father

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे