#LokmatMostStylish: आलिया को मानती हैं नुसरत बेस्ट स्टाइलिश, नागरिकता बिल पर कही ये अहम बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 18, 2019 21:34 IST2019-12-18T21:11:54+5:302019-12-18T21:34:24+5:30

इस साल इस साल रेड पर नुसरत भरूचा नजर आईं। वह काफी स्टाइलिश साड़ी में नजर आईं।

Lokmat Most Stylish award 2019 nushrat bharucha reaction over caa and alia bhatt most stylish bollywood acterss | #LokmatMostStylish: आलिया को मानती हैं नुसरत बेस्ट स्टाइलिश, नागरिकता बिल पर कही ये अहम बात

#LokmatMostStylish: आलिया को मानती हैं नुसरत बेस्ट स्टाइलिश, नागरिकता बिल पर कही ये अहम बात

लोकमत ग्रुप का लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड का फंक्शन आज शाम धमाल मचाने के लिए तैयार है।इसका भव्य आयोजन मुंबई में बुधवार (18 दिसंबर) को होने जा रहा है। लोकमत ग्रुप द्वारा दिया जाने वाला लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019 का यह चौथा साल है। 

ऐसे में इस साल इस साल रेड पर नुररत भरूचा नजर आईं। वह काफी स्टाइलिश साड़ी में नजर आईं।

ऐसे जब उनसे मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे दीपिका का स्टाइल बहुत पसंद है। इसके बाद दीपिका और कंगना का भी स्टाइल पसंद है।

मैं हमेशा उस तरह का स्टाइल रखती हूं जो सबसे सिंपल हो, जिसमें मैं सहज रहूं। जिसमें मैं खुश हूं। मेरा वकैशन काफी अच्छा रहा है।

सीएए पर कहा है कि जो हो रहा है उश पर लोगों को शांति बनाकर रखनी चाहिए। सब जल्द से जल्द ठीक होना चाहिए। अनफर्चनेटली ये सब हो रहा है।

Web Title: Lokmat Most Stylish award 2019 nushrat bharucha reaction over caa and alia bhatt most stylish bollywood acterss

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे