जब लता मंगेशकर ने CID एसीपी प्रद्युम्न पर तान दी थी पिस्तौल, और फिर...

By अमित कुमार | Updated: April 22, 2020 17:30 IST2020-04-22T17:30:59+5:302020-04-22T17:30:59+5:30

लता मंगेशकर के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। पिछले साल जब वह बिमार चल रही थी तो उनके फैंस जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे।

Legendary singer Lata Mangeshkar shares a throwback picture on twitter | जब लता मंगेशकर ने CID एसीपी प्रद्युम्न पर तान दी थी पिस्तौल, और फिर...

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसोशल मीडिया पर फैंस को लता मंगेशकर का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। फैंस लगातार इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं लता के साथ शेयर कर रहे हैं।

अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह 'सीआईडी' शो के एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम पर गन तानती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी हंसी है। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। 

दरअसल, सीआईडी के लीड एक्टर शिवाजी साटम का 21 अप्रैल को जन्मदिन था। जन्मदिन के इस खास मौके पर लता ने पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें विश किया। लता ने शिवाजी साथम को साल 2014 में एक अवॉर्ड दिया था। इस अवॉर्ड के दौरान की तस्वीर को भी उन्होंने शेयर किया है। इस तस्वीर में भी दोनों मुस्कुराते हुए कैमरों के लिए पोज दे रहे हैं। 

लता इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखती हैं, 'नमस्कार, आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्मुमन शिवाजीराव साटमजी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो ये मेरी मनोकामना है।'  वहीं एक और तस्वीर में लता सीआईडी की पूरी टीम के साथ किसी इवेंट में दिखाई दे रही हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस को लता मंगेशकर का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वह लगातार इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं लता के साथ शेयर कर रहे हैं। लता मंगेशकर के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। पिछले साल जब वह बिमार चल रही थी तो उनके फैंस जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे।

 

Web Title: Legendary singer Lata Mangeshkar shares a throwback picture on twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे