रक्षाबंधन पर लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा खास संदेश, कहा- आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि...

By अमित कुमार | Published: August 3, 2020 12:23 PM2020-08-03T12:23:15+5:302020-08-03T12:23:15+5:30

राखी के मौके पर लता मंगेशकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ वादा निभाने के लिए कहा है। जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वो ऐसा ही करेंगे।

Lata Mangeshkar Sends Special Rakhi Message to Prime Minister Narendra Modi | रक्षाबंधन पर लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा खास संदेश, कहा- आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि...

पीएम मोदी ने दिया लता मंगेशकर को जवाब। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लता मंगेशकर ने एक वीडियो शेयर किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता दीदी के इस ट्वीट का तुरंत जवाब दिया।इस वीडियो में लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की है।

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भी लता मंगेशकर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने उस कारण का जिक्र किया है, जिस वजह से वो इस साल पीएम मोदी को राखी नहीं भेज पाईं। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की है। 

वीडियो शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने कहा- आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आपको भेज नहीं सकी उसकी वजह सारी दुनिया जानती है। आपने नरेंद्र भाई मोदी अपने देश के लिए इतना काम किया है और इतनी अच्छी बातें की है कि देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे। आज भारत की लाखों करोड़ों औरतें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ आगे हैं। लेकिन राखी बांधना मुश्किल है। पर आप समझ सकते हैं। लेकिन अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे। नमस्कार...

पीएम मोदी ने दिया लता मंगेशकर को जवाब

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता दीदी के इस ट्वीट का तुरंत जवाब दिया। उन्होंने लिखा- लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छूएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

बेहद अच्छे है लता मंगेशकर और नरेंद्र मोदी के रिश्ते

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो शो 'मन की बात' में लता मंगेशकर के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने लता मंगेशकर को फोन कर जन्मदिन की बधाई थी। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लता संग हुई अपनी बातचीत को भी फैंस के बीच शेयर किया था। मोदी ने तब लता मंगेशकर से कहा था कि वे जल्द उनसे मिलने उनके घर आएंगे। 

Web Title: Lata Mangeshkar Sends Special Rakhi Message to Prime Minister Narendra Modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे