लल्ली निकली टल्ली: राजू श्रीवास्तव ने उड़ाया भारती सिंह का मजाक, वीडियो हुआ जमकर वायरल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 24, 2020 15:09 IST2020-11-24T14:49:04+5:302020-11-24T15:09:20+5:30

राजू श्रीवास्तव ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारती सिंह का मजाक उड़ा रहे हैं...

Lalli Nikli Talli: Raju Srivastava Latest Video on Bharti Singh goes viral | लल्ली निकली टल्ली: राजू श्रीवास्तव ने उड़ाया भारती सिंह का मजाक, वीडियो हुआ जमकर वायरल

भारती सिंह के अंधेरी के घर से गांजा की जब्त किया गया था।

Highlightsड्रग्स केस में भारती सिंह को जमानत।कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने उड़ाया भारती सिंह का मजाक।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

मुंबई की अदालत ने 23 नवंबर को मादक पदार्थ जब्ती मामले में गिरफ्तार मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जमानत दे दी है। मजिस्ट्रेट ने दोनों को 15,000-15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी।

15 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

भारती और उनके पति को मामले में कुछ हद तक भले ही राहत मिली हो, लेकिन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने ्अपने एक वीडियो से उन्हें जमकर ट्रोल किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

राजू श्रीवास्तव ने अपने ही अंदाज में कसा तंज

इस वीडियो को राजू श्रीवास्तव ने अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर डाला, लेकिन यह वीडियो कुछ घंटों में ही फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। इस 12 मिनट के वीडियो में राजू श्रीवास्तव बता रहे हैं कि उन्हें भी पहले बॉलीवुड पार्टी में बुलाया जाता था, लेकिन बाद उन्हें ऐसी जगहों पर बुलाना बंद कर दिया गया, क्योंकि वह नशे से दूर रहते हैं।

राजू श्रीवास्तव का कहना है कि अगर ड्रग्स रोकना है, तो बड़े-बड़े माफिया को पकड़ा जाए। हालांकि राजू श्रीवास्तव ने ये बातें काफी मजाकिया अंदाज में कहीं, लेकिन उनकी इन बातों में काफी गहराई भी थी।

भारती के घर से मिला था गांजा, हिरासत के बाद मिली जमानत

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उपनगर अंधेरी में दंपति के घर से गांजा की जब्ती के बाद सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया था जबकि उनके पति को रविवार सुबह हिरासत में लिया गया। रविवार को उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इसके बाद दोनों ने अपने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दाखिल की थीं, जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई । एनसीबी ने दंपति के आवास और कार्यालय पर छापे के दौरान 86.5 ग्राम गांजा की जब्ती की थी। मादक पदार्थ रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत इसे ‘कम मात्रा’ माना गया है।

Web Title: Lalli Nikli Talli: Raju Srivastava Latest Video on Bharti Singh goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे