इस एक्टर ने की टिक टॉक बैन करने की मांग, कहा- क्यों दे रहे चीन को बिजनेस?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 17, 2020 11:16 IST2020-04-17T11:16:03+5:302020-04-17T11:16:03+5:30

टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में चीन की एप्लीकेशन को बैन करने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने उन लोगों के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया है

kushal tandon ban tik tok corona virus lockdown china application | इस एक्टर ने की टिक टॉक बैन करने की मांग, कहा- क्यों दे रहे चीन को बिजनेस?

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस का कहर चीन के वुहान से शुरू होकर अब पूरे विश्व में फैल गया हैभारत में भी इस वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

कोरोना वायरस का कहर चीन के वुहान से शुरू होकर अब पूरे विश्व में फैल गया है। भारत में भी इस वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस वायरस के कारण जनजीवन ठप्प सा हो गया है।  भारत में अब तक हजारों लोग इसके संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। जबकि हर कोई घर में लॉकडाउन के कारण बैठने को मजबूर है। ऐसे में टीवी एक्टर कुशाल टंडन का चीन से जुड़े एप्लीकेशन के खिलाफ गुस्सा फूटा है।

कुशाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर टिकटॉक को बैन करने की मांग की है।  कुशाल ने लिखा है कि जहां पूरी दुनिया चीन की करतूत से परेशान है वहीं तमाम भारतीय और अन्य लोग उसे इस घटिया टिक टॉक के जरिए बिजनेस दे रहे हैं। जहां टिक टॉक ने इसे उन लोगों के लिए बनाया था जो कुछ नहीं कर रहे और खाली हैं वहीं देखो तो जरा, हर कोई टिक टॉक पर लगा हुआ है।

एक्टर ने लिखा है कि हर कोई टिक टॉक पर है। टिक टॉक को बैन करो, मुझे फक्र है कि मैंने कभी भी टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं किया है।कुशाल टंडन की इस बात का लोगों ने कमेंट बॉक्स में सपोर्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा,वाकई टिक टॉक को तो बंद ही कर देना चाहिए।

हाल ही में कुशाल ने मृणाल ठाकुर के साथ की एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने प्यार का इजहार किया है।  फोटोज में कुशाल के साथ टीवी के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) दिखाई दे रही हैं।

कुशाल टंडन ने मृणाल ठाकुर को टैग करते हुए लिखा है, 'मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) मेरे जीवन का प्यार: वे कहते हैं कि आपकी सोलमेट ही आपका प्यार होती हैं, लेकिन वो गलत है......सोलमेट आपकी दोस्त भी हो सकती है। सुल्लू इस जीवन और अनंत काल तक तुम हमेशा मेरी सोलमेट रहेगी।
 

Web Title: kushal tandon ban tik tok corona virus lockdown china application

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे