सुसाइड से पहले कुशल पंजाबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी ये तस्वीरें, आपको कर देंगी इमोशनल

By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 28, 2019 12:12 IST2019-12-28T12:12:04+5:302019-12-28T12:12:04+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशल पंजाबी ड‍िप्रेशन में थे। उन्होंने सुसाइड से पहले एक डेढ़ पन्नों का लेटर लिखा था जो कि तलाश के दौरान पुलिस को मिला। इस लेटर में उन्होंने लिखा कि उनकी मौत का जिम्मेदार कोई भी नहीं है।

Kushal Punjabi shared these pictures before suicide, Will make you emotional | सुसाइड से पहले कुशल पंजाबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी ये तस्वीरें, आपको कर देंगी इमोशनल

सुसाइड से पहले कुशल पंजाबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी ये तस्वीरें, आपको कर देंगी इमोशनल

Highlightsकुशल पंजाबी काल, लक्ष्य और सलाम-ए-इश्क जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।कुशल अपने बेटे से बेहद प्यार करते थे।

बॉलीवुड और टीवी एक्‍टर कुशल पंजाबी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उनकी अचानक हुई इस मौत से पूरा टीवी जगत और फैन्‍स सदमे में हैं। लेकिन जब हमने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डाली तो देखा कि वे अपनी लाइफ में बेहद खुश थे। अपने बेटे से खूब प्यार करते थे। साथ ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते थे।

इन फोटोज और वीडियोज को देखकर ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि इतना फिट और हैप्पी एक्टर सुसाइड भी कर सकता है। कुशल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल और डांसर के तौर पर की थी। उन्होंने काल, लक्ष्य और सलाम-ए-इश्क जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया।

कुशल ने यूरोपीय मूल की ऑड्रे डल्‍हन से नबंवर 2015 में फ्रंस के बीच पर भारतीय रीति-र‍िवाजों से शादी की थी। दोनों ने यहां पर शानदार फोटोशूट भी करवाया था। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश थे। उनका एक बेटा भी हुआ जिसका नाम कियान है। कुशल अपने बेटे के साथ काफी खुश थे। उनके पेरेट्स के अलावा एक बहन भी है, वे अपने परिवार के बेहद करीब थे और इंस्टाग्राम पर अक्‍सर सभी की तस्‍वीरें पोस्‍ट करते थे। लेकिन हालातों के आगे किशन पंजाबी मजबूर हो गए और उन्होंने सुसाइड कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशल पंजाबी ड‍िप्रेशन में थे। उन्होंने सुसाइड से पहले एक डेढ़ पन्नों का लेटर लिखा था जो कि तलाश के दौरान पुलिस को मिला। इस लेटर में उन्होंने लिखा कि उनकी मौत का जिम्मेदार कोई भी नहीं है।

वहीं कुशल ने अपनी प्रॉपर्टी के बंटवारे का भी जिक्र इस लेटर में किया। उन्होंने आधी प्रॉपर्टी माता-पिता और बहन के नाम की है और बाकी आधी प्रॉपर्टी बेटे के नाम। लेकिन प्रॉपर्टी के बंटवारे में कहीं भी उनकी वाइफ ऑड्रे डल्‍हन का नाम नहीं है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशल आर्थिक तंगी झेल रहे थे, उनके पास काम नहीं था। इसलिए प्रोफेशनल लाइफ की परेशानियां उनकी पर्सनल लाइफ पर भी इफेक्ट डाल रही थी। शायद इसी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया।








Web Title: Kushal Punjabi shared these pictures before suicide, Will make you emotional

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे