कुंडली भाग्य की प्रीता ने 'याद पिया की आने लगी' गाने पर किया टॉवल डांस, वीडियो वायरल

By अमित कुमार | Updated: March 1, 2020 11:37 IST2020-03-01T11:37:19+5:302020-03-01T11:37:19+5:30

इन दिनों शो से ब्रेक लेकर श्रद्धा आर्या हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं। वह टीवी एक्ट्रेस हिना परमार के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

Kundali Bhagya Actress Shraddha Arya And Heena Parmar Towel Dance VIDEO VIRAL | कुंडली भाग्य की प्रीता ने 'याद पिया की आने लगी' गाने पर किया टॉवल डांस, वीडियो वायरल

हिना परमार और श्रद्धा आर्या। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

Highlightsगाने की ओरिजीनल एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए दोनों को बेहद क्यूट बताया।इसी वकेशन से श्रद्धा और हिना का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'कुंडली भाग्य' लोगों के बीच हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस धारावाहिक ने टीआरपी के मामले में टीवी के दूसरे शो को काफी पीछे छोड़ दिया था। 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का किरदार निभा रही श्रद्धा आर्या को इस शो से एक अलग ही पहचान मिली है। ये पूरी धारावाहिक प्रीता के किरदार के आस-पास ही गढ़ा गया है। कहा जा सकता है कि ज्यादातर फैंस श्रद्धा आर्या के कारण यह शो देखते हैं। 

इन दिनों शो से ब्रेक लेकर श्रद्धा आर्या हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं। वह टीवी एक्ट्रेस हिना परमार के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इसी वकेशन से श्रद्धा और हिना का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिना परमार के साथ श्रद्धा आर्या टॉवल में डांस करती दिखाई पड़ रही हैं। श्रद्धा और हिना इस डांस के दौरान एक-दूसरे को कंपटीशन देती नजर आ रही हैं। 

दिव्या कुमार खोसला के पॉपुलर गाने याद पिया की आने लगी पर दोनों का डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गाने की ओरिजीनल एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए दोनों को बेहद क्यूट बताया। वहीं एक यूजर ने विडियो पर लिखा, 'कैसे कर लेती हो?, तो जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत मस्त डांस है, मजा आ गया।

Web Title: Kundali Bhagya Actress Shraddha Arya And Heena Parmar Towel Dance VIDEO VIRAL

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे